उत्तर प्रदेश विधान परिषद के गोरखपुर - फैजाबाद खंड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र द्विवार्षिक निर्वाचन कल
अंबेडकरनगर 30 नवंबर 2020 उत्तर प्रदेश विधान परिषद के गोरखपुर - फैजाबाद खंड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र द्विवार्षिक निर्वाचन 2020 के मतदान को सकुशल संपन्न कराने हेतु कलेक्ट्रेट सभागार में पोलिंग पार्टियों को द्वितीय प्रशिक्षण
कराने के उपरांत मतदान स्थल के लिए रवाना किया गयाl
जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिला अधिकारी की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में पोलिंग पार्टियों को द्वितीय प्रशिक्षण कराया गयाl निर्वाचन आयोग के निर्देश के क्रम में जिला प्रशासन ने शांतिपूर्ण ,निष्पक्ष और पारदर्शिता पूर्ण चुनाव की तैयारी पूरी कर ली है l शिक्षक एमएलसी के हो रहे चुनाव के मतदान की पोलिंग पार्टियों को कलेक्ट्रेट परिसर से रवाना कर दिया गया है l कल दिनांक 1 दिसंबर 2020 को प्रातः 8:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक चुनाव को संपन्न कराया जाएगाl
इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी /जिला अधिकारी राकेश कुमार मिश्र ने पोलिंग पार्टियों को निर्देश देते हुए कहा कि निर्वाचन की निष्पक्षता प्रभावित नहीं होनी चाहिएl निर्वाचन आयोग के निर्देश के क्रम में निष्पक्ष एवं पारदर्शी चुनाव को संपन्न कराना हमारी प्रथम प्राथमिकता है, अधिकारी अपने दायित्वों का ईमानदारी से निर्वहन करते हुए चुनाव को संपन्न कराना सुनिश्चित करेंगेl उन्होंने कहा कि कोविड-19 के प्रोटोकाल का शत प्रतिशत अनुपालन करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग एवं मक्का का प्रयोग कराते हुए मतदाताओं को मतदान कक्ष के लिए भेजना सुनिश्चित किया जाएगाl
उन्होंने कहा कि समस्त मतदान स्थलों पर मूलभूत सुविधाएं अवश्य होनी चाहिए ,किसी भी स्थल पर कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिएl उन्होंने कहा कि मतदान दिवस पर सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त होनी चाहिएl
ट्रेनिंग के दौरान बिना किसी सूचना के जिला कृषि अधिकारी धर्मराज सिंह अनुपस्थित पाए गए l जिस पर नाराज जिला निर्वाचन अधिकारी /जिलाधिकारी ने निर्वाचन आयोग के निर्देशों का अनुपालन का अवहेलना करने ,अपने दायित्वों का ठीक से निर्भर ना करने ,कार्यों के प्रति लापरवाही बरतने एवं बिना सूचना के अनुपस्थित होने पर उनके खिलाफ एफ आई आर दर्ज कराने का निर्देश दिएl
इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी घनश्याम मीणा, उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ पंकज कुमार वर्मा, जिला विकास अधिकारी विरेंद्र सिंह, परियोजना निदेशक प्रदीप पांडे, समस्त जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट, माइक्रो ऑब्जर्वर एवं समस्त पोलिंग पार्टियों के अधिकारी मौके पर उपस्थित रहे।
Leave a comment