Politics News / राजनीतिक समाचार

मेरी राजनीतिक हत्या की साजिश हो रही... मंत्री आशीष पटेल ने क्यों कर दी इस्तीफे की पेशकश, जानें पूरा मामला


लखनऊ. उत्तर प्रदेश के प्राविधिक शिक्षा विभाग के डिप्लोमा विभागाध्यक्षयों के पदों पर प्रमोशन के मामले में गड़बड़ी के आरोपों पर मंत्री आशीष पटेल ने सफाई दी है. रविवार देर रात सोशल मीडिया पोस्ट पर उन्होंने लिखा कि मीडिया और सोशल मीडिया पर मेरी राजनीतिक हत्या करने के लिए साज़िश के तहत तथ्यहीन और अनर्गल आरोप लगाए जा रहे हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहेंगे तो तुरंत इस्तीफा दे दूंगा. उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मामले की सीबीआई से जांच कराने की अनुरोध भी की है.
एक बार फिर बतादेंकि,उन्होंने किसी का नाम लिए बगैर कहा कि सबको पता है कि मुझे बदनाम करने के पीछे कौन है। आगे और भी ऐसे आरोप लगेंगे। ऐसे मिथ्या आरोपों से मैं डरने वाला नहीं हूं। कोई कितनी भी साजिश कर ले, लेकिन अपना दल (एस) वंचितों के हक़ की लड़ाई से पीछे नहीं हटने वाला है।

उन्होंने कहा कि सामाजिक न्याय की जंग के लिए अपना दल (एस)  प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और गृहमंत्री  अमित शाह के सानिध्य में 2014 में एनडीए का अंग बना था। प्रधानमंत्री का जिस दिन आदेश होगा बिना एक सेकेंड की देरी के मंत्री पद से इस्तीफ़ा दे दूंगा।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh