एक बार फिर बुआ भतीजे में बढ़ रहा प्यार, चर्चाएं तेज , मायावती ने अखिलेश यादव का जताया आभार
लखनऊ: उत्तर-प्रदेश में उपचुनाव को लेकर तमाम राजनीतिक पार्टियां जोर-शोर से अपना दमखम दिखाने में जुटी हुईं हैं। इसे लेकर यूपी का सियासी पारा हाई है। वहीं इस बीच बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सपा मुखिया अखिलेश यादव का आभार जताया है। दरअसल, मथुरा जिले के एक भाजपा विधायक द्वारा मायावती पर लगाए गए आरोपों के बाद अखिलेश ने MLA को करारा जवाब दिया, जिसके लिए बसपा चीफ ने उनका धन्यवाद किया है। बसपा प्रमुख ने सपा अध्यक्ष के समर्थन की सराहना की है।
मायावती ने सपा मुखिया का जताया आभार
मायावती ने आगे लिखा है कि सपा मुखिया ने मथुरा जिले के एक भाजपा विधायक को उनके गलत आरोपों का जवाब देकर बी.एस.पी. प्रमुख के ईमानदार होने के बारे में सच्चाई को माना है, उसके लिए पार्टी आभारी है। जबकि भाजपा को इस विधायक के बारे में ऐसा लगता है कि उसकी अब पार्टी में कोई पूछ नहीं रही है। इसलिए वह बसपा प्रमुख के बारे में अनाप-शनाप बयानबाजी करके सुर्खियों में आना चाहता है, जो अति-दुर्भाग्यपूर्ण है। वहीं इससे एक बार फिर यह कयास लगाए जा रहे हैं कि कहीं बुआ भतीजे में प्यार तो नहीं बढ़ रहा है।
Leave a comment