Politics News / राजनीतिक समाचार

मप्र के पूर्व सीएम बोले- कोलकाता कांड को गलत तरीके से मुद्दा उठा रही बीजेपी

 


भोपाल। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ ने कहा कि कोलकाता के एक अस्पताल में प्रशिक्षु महिला चिकित्सक के साथ कथित बलात्कार और फिर उसकी हत्या के मामले में भाजपा राजनीति कर रही है और जिस तरह से यह मुद्दा उठा रही है वह गलत है। घटना के बाद पूरे देश में बड़े पैमाने पर प्रदर्शन हो रहे हैं।

भाजपा ने इस घटना के सिलसिले में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का इस्तीफा मांगा है। इस मांग के बारे में पूछे जाने पर कमलनाथ ने कहा, यह राजनीति है। यह स्पष्ट है कि बलात्कार हुआ है। सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। मध्य प्रदेश में राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ (आरएसएस) के शीर्ष व्यक्तियों से संबंधित चीजों को पाठ्यक्रम में शामिल किए जाने की खबरों के बारे में पूछे जाने पर राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि इतिहास को बदलना संभव नहीं है। वक्फ संशोधन विधेयक से संबंधित एक प्रश्न के उत्तर में कमलनाथ ने कहा कि संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) इस पर चर्चा करेगी।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh