Politics News / राजनीतिक समाचार

100 में 90 शोषित हैं 90 भाग हमारा हैं लेकर रहेंगे,लेकर रहेंगे ,पूर्व सांसद रमाकान्त यादव

100 में 90 शोषित हैं 90 भाग हमारा हैं लेकर रहेंगे,लेकर रहेंगे ,पूर्व सांसद रमाकान्त यादव!,वैसे ये नारा बाबू जगदेव प्रशाद कुशवाहा का था जिनको उत्तर भारत के लेनिन कहा जाता था,
अब उनके नारे को साकार करने के लिए पूर्व सांसद रमाकान्त यादव अमल में ला रहे है ,आज कल एससी एसटी ओबीसी मुस्लिम को अपनी सब कुछ त्यागने वाले रामाकांत यादव एकलौते ऐसे नेता है जो मुस्लिमो महिलाओं के परिवारों के लिए सभी विभगो की खाक छानकर न्याय दिलाने के लिए जाने जाते है।

क्या नेता क्या मन्त्री क्या सांसद क्या विधायक जब पूर्व हो जाते है तो निष्क्रिय हो जाते है लेकिन पूर्वांचल के एक ऐसे नेता रमाकान्त यादव निकले है बिना जनता दरबार किये उनको लगता हैं सुख चैन सब खत्म हो गया हैं,

ऐसी तरह पूर्वांचल से आजमगढ़ जिले की मार्टीनगंज/भादो ईदगाह की मुस्लिम महिलाओं के घण्टो परेसान हो कर जनता दरबार मे जेई बिजली विभाग से कह कर लाइट लगवाने के आग्रह किया ,


मार्टीनगंज/भादो के लेखपाल कुंजीलाल कह कर कुरैसी परिवार को न्याय दिलाने का वादा किया पूर्व सांसद रमाकान्त यादव ने!
मार्टीनगंज भादो ईदगाह गांव की मुस्लिम समाज की महिलाओं के लिए कहा इनके साथ अन्याय होना नही चाहिए , 90 जनता के लिए हम लगातार संघर्ष करते आये है और करते रहेंगे,

मिलने वाले पीड़ित परिवार
तबस्सुम ,सोनी, अंसरी रुकसाना अनवर अली


हर मोड़ पे रुके हम आवाज़ देते गये!
देखा न मुड़ के तुमने जो तुमने ठान ली!!

मेरे हिस्से की जमीं बंजर थी मै वाकीफ न था !
बेसबब इल्जाम मै देता रहा बरसात को !!


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh