Politics News / राजनीतिक समाचार

सीएम योगी ने भंग की हिंयुवा की प्रदेश, जिला और महानगर इकाइयां

गोरखपुर। उत्तर प्रदेश में हिंदू युवा वाहिनी की प्रदेश, जिला और महानगर की सभी इकाइयां भंग कर दी गई हैं। इसके संरक्षक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ही हैं। इस संगठन से मिलते-जुलते नाम वाले कई संगठन बन गए। ऐसे में तमाम तरह के गलत काम किए जाने की शिकायत सीएम को मिलने लगी थी। यह फैसला संगठन के पदाधिकारियों की बैठक में तय किया गया है। इस संगठन के संरक्षक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हैं, इसके प्रदेश महामंत्री डॉ पीके मल्ल और प्रदेश अध्यक्ष राकेश राय थे। हिंदू युवा वाहिनी की शुरुआत करीब 20 साल पहले हुई थी। सीएम योगी के हिंदू युवा वाहिनी संगठन बनाने के बाद ही लोग इन्हें राजनीति का माहिर खिलाड़ी मानने लगे थे। हिंदू युवा वाहिनी हिंदू समाज की एकता के लिए काम करता है। इसका काम समाज से छुआ-छूत और ऊंच नीच का भेद मिटाना है।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh