लोकसभा प्रभारी ने बुलाई चुनाव समिति की परिचय बैठक
माहुल(आजमगढ़)स्थानीय नगर के भाजपा कार्यालय पर सोमवार को लोक सभा चुनाव हेतु बनाई गई समिति की परिचयात्मक बैठक संपन्न हुई।जिसके मुख्य अतिथि लालगंज लोकसभा के प्रभारी घनश्याम पटेल और विशिष्ट अतिथि लोकसभा संयोजक विनोद राय रहे।बैठक का संचालन जिलामंत्री दिलीप सिंह और अध्यक्षता जिला उपाध्यक्ष हनुमंत सिंह ने किया।
बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि घनश्याम पटेल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के सारे कार्यकर्ता एक समान है।पद छोटा और बड़ा हो सकता है पर दायित्व के हिसाब से कार्य ही एक कार्यकर्ता को महान बनाता है।उन्होंने राजनीति को क्रिकेट मैच की संज्ञा दिया और कहा कि जो जितना तेज चलता है वही जल्दी मंजिल तक पहुंचता है।घनश्याम पटेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सूर्य की उपमा देते हुए कहा की जिस प्रकार से सूर्य सबको एक समान रूप से ऊर्जा देता है उसी प्रकार मोदी जी ने जनकल्याण कारी योजनाओं में बिना किसी भेद भाव के समान रूप से लोगो को लाभ मिल रहा है ।चाहे वह आवास योजना हो या मानव धन या फिर किसान सम्मान निधि।उन्होंने सारे कार्यकर्ताओं से अनुरोध किया कि जनकल्याण कारी योजनाओं की जानकारी उन्हे होनी चाहिए जिससे ये लोगो को बता सके।
इस अवसर पर भाजपा के फूलपुर पवई विधान सभा के संयोजक अमर नाथ यादव ,पवई मंडल अध्यक्ष राम मनी यादव,मैगना के सूरज अग्रहरी,लोक सभा लालगंज के विस्तारक विभाष शर्मा,हरिकेश गुप्ता,राजन गुप्ता, बृजेश मौर्य,गुलजार शेख,सलमान कुरैशी आदि रहे।
Leave a comment