Politics News / राजनीतिक समाचार

स्वर्गीय माया प्रसाद यादव की 17वीं पुण्यतिथि समाजवादी पार्टी कार्यालय पर मनाया गया स्मृति दिवस

अतरौलिया। अतरौलिया ब्लॉक के कई बार ब्लॉक प्रमुख रहे,इतिहास पुरुष स्वर्गीय माया प्रसाद यादव की 17वीं पुण्यतिथि समाजवादी पार्टी कार्यालय पर सोमवार स्मृति दिवस के रूप में मनाई गई। सबसे पहले विकास खंड कार्यालय स्थित स्वर्गीय माया प्रसाद यादव की आदमकद प्रतिमा पर क्षेत्रीय विधायक डॉ संग्राम यादव,व स्वर्गीय माया प्रसाद यादव के पुत्र पूर्व ब्लाक प्रमुख चंद्रशेखर यादव द्वारा पुष्प अर्पित कर माल्यार्पण किया गया। इसके बाद सपा कार्यालय पर स्मृति दिवस में लोगों को संबोधित करते हुए
 विधायक डॉक्टर संग्राम यादव ने कहा कि स्वर्गीय माया प्रसाद यादव जी का पूरा जीवन समाज सेवा में ही व्यतीत हुआ वह समाज को अपना परिवार मानते थे आजीवन लोगों के हक की लड़ाई लड़ते रहे ,विषम परिस्थितियों में भी वह कभी डिगे नहीं उनके जैसा महान व्यक्तित्व का मिलना बहुत ही मुश्किल है। गांव देहात किसी के यहां दुख दर्द में हमेशा पहुंचते रहते थे ।गरीब मजलूमो की लड़ाई में सबसे आगे रहते थे आज भी उनकी कृतियों को भुलाया नहीं जा सकता।
 पूर्व प्रमुख चंद्रशेखर यादव ने कहा कि हम अपने पिता के पैरों की धूल के बराबर भी नहीं है फिर भी कोशिश करते हैं कि उनके बताए हुए पदचिन्हों पर चलते हुए समाज सेवा का कार्य करते रहें यही उनके प्रति हमारी तथा हमारे परिवार की सच्ची श्रद्धांजलि होगी, आप लोगों के बीच जो स्नेह और व्यवहार पिताजी द्वारा बनाए हुए हैं उसका मैं हमेशा निर्वहन करता रहूंगा ।इस मौके पर उन्होंने आए हुए सभी अतिथियों के प्रति आभार प्रकट किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता चेयरमैन सुभाष चन्द्र जायसवाल तथा संचालन जयप्रकाश यादव ने किया। इस मौके पर मुख्य रूप से त्रिभुवन दत्त ,जगदीश पांडेय, प्रेमा यादव,हरिराम बागी, महेंद्र यादव , रामसकल यादव, चंद्रजीत यादव, शीतला निषाद, इंद्रभान सिंह, संजय मिश्रा,, बृजेश यादव, धीरेंद्र श्रीवास्तव, घनानंद गिरी, राधेश्याम लीडर, कमला यादव,प्रदीप यादव,जगन्नाथ यादव, राजू पांडे, रामहित यादव, कन्हैया गौड, सहित आदि लोग उपस्थित थे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh