Politics News / राजनीतिक समाचार

7 जुलाई को बाबा नगरी आएंगे पीएम-इन परियोजनाओं की देंगे सौगात

वाराणसी। करीब चार महीने बाद पीएम नरेंद्र मोदी 7 जुलाई को संसदीय क्षेत्र के दौरे पर आने वाले हैं। पीएम मोदी इस दौरे के साथ ही साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव का आगाज भी करेंगे। वहीं काशी के रूद्राक्ष में एक घंटे से ज्यादा का समय बिताएंगे। इस दौरे में पीएम मोदी नमो घाट जनता को सुपूर्द करेंगे।
उल्लेखनीय है कि वर्ष 2019 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नमो घाट का उद्घाटन किया था। नमो घाट को दो चरणों में बनाया गया है। नमो घाट काशी का पहला ऐसा घाट होगा जो जल, थल और वायु मार्ग से जुड़ा होगा। सूर्य नमस्कार को समर्पित इस घाट को 34 करोड़ की लागत से बनाया गया है। 
नमो घाट करीब आधा किलोमीटर लंबा है जिसमें मेक इन इंडिया और वोकल फॉर लोकल को प्रमोट किया गया है। इस घाट पर गेल इंडिया ने फ्लोटिंग सीएनजी स्टेशन भी बनाया है। यहां से पर्यटकों को बनारस की गंगा आरती, वॉटर एडवेंचर, संध्या आरती, योग आदि देखने को मिलेगी।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh