Politics News / राजनीतिक समाचार
निरहुआ को पाकर खुश हुए लोग ,बिलरियागंज में जनसम्पर्क कर रहे थे दिनेश
Jun 8, 2022
2 years ago
15.8K
बिलरियागंज/ आजमगढ़ : बिलरियागंज नया चौक पर दिनेश लाल यादव निरहुआ ने लोगों के साथ किया जनसंपर्क वहीं पुराने चौक से लोगों ने इतना प्यार दिया कि लोगों के साथ पैदल ही चल दिए और चौक पर लोगों का अभिवादन किये वहीं युवा वर्ग के लोगों के साथ सेल्फी पर सेल्फी देते रहे कि एक बच्ची भी दिनेश लाल यादव निरहुआ के पास पहुंच गयी और सेल्फी देते हुए भीमवर करखिया, चांदपट्टी, रौनापार, में जनसंपर्क किया मौके पर राम पाल सिंह, चन्दपाल सिंह,प्रशान्त सिंह,पिल्लू बाबा, राकेश जायसवाल, उमेश गौड, राकेश सिंह आदि सैकड़ों लोग मौके पर उपस्थित रहे।
Leave a comment