Politics News / राजनीतिक समाचार
श्री राम मन्दिर लोग बढ़ चढ़ कर रहे सहयोग : आज़मगढ़
Jan 19, 2021
3 years ago
11.8K
लालगंज आजमगढ़ श्री राम मंदिर निर्माण हेतु संघ जिला व्यवस्था प्रमुख उमाशंकर मिश्र द्वारा एक लाख ग्यारह हजार एक सौ एक रु० का चेक देकर धन संग्रह कार्यक्रम का नगर में शुभारंभ किया गया ।धन संग्रह समिति के नगर अभियान प्रमुख डॉ देवाशीष शुक्ला ने दिन सोमवार को धन संग्रह का शुभारंभ उमाशंकर मिश्र के यहां से एक लाख ग्यारह हजार एक सौ एक रु० का चेक प्राप्त किया ।इस अवसर पर विभाग प्रचारक बैरिस्टर ,नगर प्रचारक मनीष, नगर हिसाब प्रमुख चंदन मिश्र, शिव शंकर मिश्र सहित आदि लोग उपस्थित रहे।
Leave a comment