Politics News / राजनीतिक समाचार

युवा एवं महिला शक्तियों ने थामा आम आदमी पार्टी का दामन : राजसमंद

राजस्थान/राजसमंद। आम आदमी पार्टी नाथद्वारा विधानसभा क्षेत्र रेलमंगरा में वरिष्ठ कार्यकर्ता प्रवीण बोरीवाल की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई । इस बैठक में रेलमंगरा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया । बैठक में उदयपुर संभाग कोऑर्डिनेटर अमित वर्मा , पूर्व जिला अध्यक्ष दिनेश चंद्र सनाढ्य एवं उदयपुर संभाग पूर्व यूथ विंग अध्यक्ष पप्पू लाल कीर आदि वरिष्ठ पदाधिकारियों ने रेलमगरा ब्लॉक के नए और पुराने कार्यकर्ताओ से संवाद किया । नाथद्वारा विधानसभा मैं आप पार्टी गांव ढाणी तक पहुंच कर जनता की आवाज को बुलंद करेगी। 
प्रदेश प्रभारी विनय मिश्रा एवं दिल्ली द्वारका विधायक के निर्देशानुसार आयोजित इस बैठक का मुख्य उद्देश्य, विधानसभा क्षेत्र में आम जनता को आप की नीतियों से अवगत करा कर, पार्टी से जोड़ना है।  विपक्षी पार्टीयों के कई छोटे बड़े नेता भी पार्टी के पदाधिकारियों के सम्पर्क में हैं, जिनको आगामी समय में पार्टी की सदस्यता दिलवाई जाएगी।

प्रदेश में भाजपा और कांग्रेस के विकल्प के रूप में आम आदमी पार्टी का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। रविवार को रेलमंगरा में हेमंत, रतन, आशा देवी , ललिता जी, भूरालाल माली पनोतिया, जीतमल , कालूराम माली, प्रकाश, हेमंत आदि अनेक युवाओं एवं महिलाओं ने आप की नीतियों से प्रभावित होकर पार्टी का दामन थामा। इस दौरान संभाग कोऑर्डिनेटर अमित वर्मा , पूर्व जिला अध्यक्ष दिनेश चंद्र सनाढ्य, उदयपुर संभाग पूर्व यूथ विंग अध्यक्ष पप्पू लाल कीर , कालूराम कुमावत, प्रवीण बोरीवाल, आदि अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh