Politics News / राजनीतिक समाचार

जेल से रिहा हुए आजम खान दोनों बेटे अब्दुल्ला-अजीम ने किया रिसीव, शिवपाल भी रहे मौजूद, रामपुर जा सकते हैं अखिलेश

सीतापुर। रामपुर से विधायक आजम खान जेल से रिहा हो गए हैं। आजम खान के दोनों बेटे अब्दुल्ला, अजीम उनको रिसीव करने पहुंचे थे। जेल से बाहर उनके समर्थकों की भारी भीड़ लगी रही। प्रशासन ने मौके पर काफी मात्रा में फोर्स लगा रखी है। आजम खान सीधे रामपुर जाएंगे। वे 27 महीने से जेल में बंद थे। बताया जा रहा है कि इस दौरान शिवपाल यादव भी वहां मौजूद रहे। समाजवादी पार्टी के सूत्रों के अनुसार अखिलेश यादव उनसे मिलने रामपुर जा सकते हैं।
गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट ने धोखाधड़ी के एक मामले में आजम खां को अंतरिम जमानत दे दी। कोर्ट ने कहा कि संविधान के अनुच्छेद-142 के तहत उसे मिले विशेषाधिकार का उपयोग करने के लिए यह एक सही मामला है। जस्टिस एल नागेश्वर राव की पीठ ने खां को दो हफ्ते के भीतर नियमित जमानत के लिए याचिका दायर करने को कहा। साथ ही निचली अदालत से कहा कि वह किसी भी टिप्पणी से प्रभावित हुए बगैर याचिका के गुण-दोष के आधार पर इस पर निर्णय करे। नियमित जमानत के लिए याचिका पर फैसला आने तक खान अंतरिम जमानत पर रहेंगे। आजम, यूपी के रामपुर जिले में जमीन हड़पने सहित कई अन्य मामलों में सीतापुर जेल में बंद हैं।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh