निजामाबाद नगर पंचायत अध्यक्ष ने मनाया डिंपल यादव का जन्मदिन
निजामाबाद आजमगढ़ निजामाबाद की नगर पंचायत अध्यक्षा प्रेमा यादव नगर वासियों के बीच अपनी बहू के साथ सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की धर्म पत्नी डिंपल यादव का जन्मदिन धूमधाम के साथ मनाया और उन्होंने केक काटा और उनकी लंबी उम्र के लिए ईश्वर से प्रार्थना की इस मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करती हुई प्रेमा यादव ने कहा कि मौजूदा समय में देश व प्रदेश काफी कठिन दौर से गुजर रहा है वंचित समाज की कहीं भी सुनवाई नहीं हो रही है इस सरकार में सारे काम पूंजीपतियों के इशारे पर उनके हित में किए जा रहे हैं इस देश का अन्नदाता किसान अगर अपने हक की बात करता है तो उसकी आवाज लाठियों के बल पर दबा दी जा रही है अपराध चरम पर है गुंडे माफिया जेल के पीछे से सरकार पर लगाम कसे हुए हैं सरकार में शामिल लोग आम आदमी के हित की बात कर रहे हैं ऐसी स्थिति में समाजवादी राजनीति के मुखिया अखिलेश यादव और उनके साथी के रूप में काम कर रही डिंपल यादव ही जन विरोधी सरकार को हटाकर आम आदमी के हित की सरकार बना सकते हैं इस अवसर पर सरोज देवी, उषा सोनकर, अंजू देवी ,सोनी देवी ,मालती देवी, अनीता देवी ,आशा देवी ,श्यामा देवी ,रेखा देवी, संध्या देवी ,रीता देवी ,दिवाकर ,हरेंद्र ,प्रदीप ,सुरेंद्र यादव,महादेव,नागेंद्र प्रजापति आदि सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।
Leave a comment