भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय चुनाव समिति नई दिल्ली ने उत्तर प्रदेश में विधान परिषद के चार उम्मीदवारों पर लगाई मुहर
नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी केंद्रीय चुनाव समिति ने उत्तर प्रदेश में होने वाले आगामी विधान परिषद के उम्मीदवारों के नाम सार्वजनिक किए हैं उनमें से 4 नाम को भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय चुनाव समिति ने अपने मोहर लगा दिए हैं भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं मुख्यालय प्रभारी अरुण सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश में आगामी विधान परिषद के चुनाव में 4 नामों पर केंद्रीय चुनाव समिति ने अपना मुहर लगा दिया है उनमें पहले स्थान पर स्वतंत्र देव दूसरे स्थान पर डॉ दिनेश शर्मा तीसरे स्थान पर लक्ष्मण प्रसाद आचार्य चौथे स्थान पर अरविंद कुमार शर्मा हैं भारतीय जनता पार्टी के इस घोषणा के बाद उत्तर प्रदेश में कार्यकर्ताओं में जश्न देखने को मिला वही उत्तर प्रदेश में आगामी त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव में भी विधान परिषद के उम्मीदवारों के नामों की घोषणा के बाद प्रभाव पड़ना स्वाभाविक है।
Leave a comment