समाजवादी पार्टी जमीन पर कहीं नहीं : ओबीसी
अम्बारी(आज़मगढ़)आल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लमीन पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद असदउद्दीन ओवैसी का जिले में प्रथम आगमन के अवसर पर मंगलवार को माहुल में जन सैलाब उमड़ पड़ा। यहां के खान चौक पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली के आवास पर जाते समय गाड़ी से उतरते ही घरो के ऊपर से महिलाओं ने उनके ऊपर पुष्प बर्षा कर स्वागत किया।कार्यकर्ताओ का हुजूम जिंदाबाद के नारे लगाते हुए पुष्प गुच्छ भेट किया।एआईएमआईएम द्वारा ओवैसी के इस दौरे को निजी बता रही थी जब कि उनके साथ सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर उनके इस दौरे में कदम से कदम मिला कर चलते नजर आए तथा जाते जाते इन दोनों नेताओं ने 2022 के विधान सभा व त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के बारे में अपनी रणनीति जाहिर कर गए।
असदुद्दीन ओवैसी व ओम प्रकाश राजभर साथ ही साथ बावत पुर से सड़क मार्ग से दिन में 2 बजकर 10 मिनट पर पहुचे।उसके बाद पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली के आवास पर भोजन किया।उसके उपरांत पत्र प्रतिनिधियों से दोनों पार्टियों के सुप्रीमो ने वार्ता किया।इस बार्ता में ओवैसी ने सपा और भाजपा पर जम कर प्रहार करते हुए कहा कि भागीदारी संकल्प मोर्चा के बनने के बाद समाजवादी पार्टी जमीन पर कही है ही नही ।मात्र वह अब फेसवूक पर दिख रही ।उन्होंने आगे कहा कि बिहार के चुनाव के बाद लोगो ने मेरी पार्टी के खिलाफ दुष्प्रचार करना शुरू कर दिया कि ये भाजपा के एजेंट है।जब कि पूरा देश जानता है कि बिहार विधान सभा के चुनाव में हमने सेकुलर मोर्चे से हाथ मिला कर चुनाव लड़ा था किसी के फायदे या नुकसान को देखकर नही।
ओवैसी ने यह भी कहा कि भाजपा जाती धर्म की राजनीति करके सत्ता में है।यहां ओमप्रकाश राजभर जी की अगुआई में जो भागीदारी संकल्प मोर्चे का गठन हुआ है उसका मुख्य उद्देश्य भागीदारी का है 2022 के विधान सभा चुनाव में हम सारे विकल्प खुले रखेगे और बात चीत के हिसाब से सीट का बटवारा कर चुनाव लड़ेंगे।
बार्ता में सुहेल देव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव और 2022 के विधान सभा चुनाव में भाजपा की औकात मालूम हो जाएगी।भाजपा जिस ढंग से आकाश में उड़ रही है वह जमीन पर धूल चाटती नजर आएगी क्योकि भागीदारी संकल्प मोर्चे का गठन उत्तर प्रदेश में कई पार्टियों से विचार विमर्श के बाद किया गया है ।सत्ता में आने के बाद हम स्नातकोत्तर कक्षा तक निशुल्क शिक्षा घरेलू बिजली का बिल माफी व प्रदेश में आपसी भाईचारे को कायम करेंगे।जाति धर्म की राजनीति को खत्म करेंगे।उन्होंने भाजपा व सपा पर कटाक्ष भी किया और उन्हें लोडर बताया।और कहा कि बीजेपी के लोडर भागीदारी मोर्चे के गठन से तिलमिला रहे और छटपटा रहे।क्योकि हम वोट की बात नही भागीदारी की बात कर रहे है। उन्होंने यह भी कहा कि आज़मगढ़ का यह दौरा लोगो द्वारा अपना गढ़ बताने वालों के लिए नसीहत का काम करेगा।
इस अवसर पर एआईएमआईएम व सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ पूर्व प्राधान लियाकत अली मिस्टर खान,धर्मेंद्र शुक्ला, अब्दुर्रहमान महाप्रधान, मो खालिद,अकरम खान अनवार आलम,कैलाश कुमार गौतम सरफुद्दीन,रामनवमी राजभर आदि रहे।
Leave a comment