Politics News / राजनीतिक समाचार

मजलिस ए इत्तेहाद ए मुस्लेमीन के राष्ट्रीय अध्यक्ष बेरिस्टर असद्दुदीन ओवैसी के आज़मगढ़ ज़िले में आगमन को लेकर सपा के कार्यकाल से था इंतज़ार,जोरदार हुआ जनसभा

फूलपुर। राजनीतिक के गलियारे में मंगलवार का दिन पूरे जिले के लिए एक शंका ,आशंका और कौतूहल का दिन रहा। मौका था मजलिस ए इत्तेहाद ए मुस्लेमीन के राष्ट्रीय अध्यक्ष बेरिस्टर असद्दुदीन ओवैसी के ज़िले में आगमन का जिनको सपा सरकार में कई बार ज़िले में आने से रोका गया था। लेकिन भाजपा की योगी आदित्यनाथ की सरकार ने ओवैसी को ज़िले में एंट्री देकर सपा सहित अन्य पार्टियों की नीदें हराम कर दीं। बाबतपुर वाराणसी के रास्ते जौनपुर गुरेनी होते हुए माहुल नगर पंचायत स्थित पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली माहुली के घर पहुँचे ओवैसी के काफ़िले में सैकड़ों बाइक व कार पर सवार सैकड़ों कार्यकर्ता पूरे जोश में नज़र आए। हालांकि इस दौरे को गैर राजनीतिक प्रेजेंट करने की बात पार्टी के पदाधिकारियों कई बार कही लेकिन राजनीति में यह शब्द तब गायब हो जाता है जब समर्थकों का नारा बुलंद हो जाता है। पार्टी प्रदेश अध्यक्ष के आवास पर पहुँचे ओवैसी ने कहा कि हम थाली बजाकर नही बल्कि सरकारों में हिस्सेदारी ले कर रहेंगे । ओमप्रकाश राजभर की पार्टी भासापा से गढ़बन्धन से यूपी में पार्टी को काफी मजबूती मिली है और जो लोग साथ आना चाहे उनका स्वागत है। साथ ही कोरोना के वेक्सिनेशन होने बाद अपने राजनीतिक दौरे और तेज़ करने की भी बात की। उसके बात सरायमीर के बैतलूम अरबिया मदरसा पहुंचने पर उनका स्वागत नौजवानों ने गर्मजोशी के साथ किया। जिसके बाद ओवैसी आज़मगढ़ के लिए रवाना हो गए इस दौरान तेज़ रफ़्तार बाइकर व कारों के भीड़ से रोड घण्टो जाम रहा। वही दीदारगंज, माहुल , अहिरौला, फूलपुर, सरायमीर की पुलिस व पीएसी सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने में लगी रही।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh