Politics News / राजनीतिक समाचार

यही रात अंतिम यही रात भारी बस एक रात की अब कहानी ....

आजमगढ़ : यही रात अंतिम यही रात भारी बस एक रात की अब कहानी है सारी मंगलवार को फैसला हो जाएगा कि आजमगढ़ मऊ के जनप्रतिनिधि किसके साथ हैं चुनाव का परिणाम आने वाले लोकसभा उपचुनाव में राजनीतिक दोनों का भविष्य तय करेगा
आजमगढ़ मऊ सीट पर लोगों की नजरे कारण है कि बीजेपी को जहां बगावत का सामना करना पड़ रहा है वहीं सपा के सामने पिछले प्रदर्शन को दोहराने की चुनौती कहीं क्या कहीं बाहुबली रमाकांत यादव का भविष्य तय करेगा बेटे को बनाने के लिए जिस तरह से वह बीजेपी खेमे में पढ़े लिखे हैं और फोटो और उसके बाद सपा में उनके विरोधी भी सक्रिय हो गए इस चुनाव में अगर सपा को झटका लगा तो नहीं पड़ सकता है।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh