Politics News / राजनीतिक समाचार

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच एम एल सी प्रत्याशिओं का भविष्य मत पेटिओं मे बंद,मतदान की रफ़्तार ......

आजमगढ़ उत्तर प्रदेश मे विधान परिषद का चुनाव आज 9 तारीख को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच चुनाव आयोग द्वारा जारी गाइडलाईन के अनुरूप शुरू हुआ | इसी क्रम मे आजमगढ़ - मऊ की स्थानीय निकाय प्राधिकरण चुनाव के लिए बिलरियागंज ब्लाक पर वोटिंग की प्रक्रिया अपने निर्धारित समय से स्थानीय पुलिस और अर्ध सैनिक बलों की कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हुई |एम एल सी चुनाव मे मतदान की प्रक्रिया धीमी रही और 1:बजे तक लगभग 52 प्रतिशत वोट ही पड़े जबकि प्रत्याशिओं के खेमे मे समर्थकों सहित मतदाताओं की भीड़ देखने को मिला | मतदान प्रक्रिया को सुचारु रूप से संपन्न कराने के लिए मतदान स्थल पर सी ओ सगड़ी महेंद्र कुमार शुक्ला के साथ थाना प्रभारी बिलरियागंज के विजय प्रकाश मौर्य मौजूद रहे। जबकि उपजिलाधिकारी सगड़ी गौरव कुमार समय समय पर निरीक्षण करने आते रहे। |मतदान शांत पूर्वक रहा और कुल 259 मतदाताओं मे से 255 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया और प्रत्याशिओं का भविष्य मत पेटिओं मे बंद हो गया   जिसका फैसला आने वाले 12 अप्रैल को होगा |

वही विस्तृत चर्चा करें तो.. 
आजमगढ़ 09 अप्रैल-- जिलाधिकारी के निर्देशन में जनपद मे एमएलसी चुनाव-2022 (आजमगढ़-मऊ स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन 2022) सकुशल संपन्न हुआl एमएलसी चुनाव मे कुल 98.42 प्रतिशत मत डाले गए l जिसमे जनपद आजमगढ़ के अंतर्गत पल्हनी मे 96.10 प्रतिशत, तहबरपुर मे 99.45 प्रतिशत, सरायमीर मे 99.04 प्रतिशत, रानी की सराय मे 96.30 प्रतिशत, मोहम्मदपुर मे 97.71 प्रतिशत, जहानागंज मे 100 प्रतिशत, साथियाँव मे 99.51 प्रतिशत, नगर पालिका आजमगढ़ मे 92.86 प्रतिशत, नगर पालिका मुबारकपुर मे 100 प्रतिशत, बिलरियागंज मे 98.46 प्रतिशत, महराजगंज मे 98.96 प्रतिशत, हरैया मे 97.35 प्रतिशत, अजमतगढ़ मे 97.47 प्रतिशत, कोयलसा मे 100 प्रतिशत, अतरौलिया मे 99.30 प्रतिशत, फूलपुर मे 96.36 प्रतिशत, पवई मे 98.54 प्रतिशत, मार्टिनगंज मे 99.42 प्रतिशत,अहरौला मे 98.99 प्रतिशत, ठेकमा मे 98.44 प्रतिशत, लालगंज मे 96.65 प्रतिशत, मेहनगर मे 97.92 प्रतिशत, तरवां मे 97.87 प्रतिशत, पल्हना मे 99.07 प्रतिशत, इसी प्रकार जनपद मऊ के बड़राव मे 100 प्रतिशत, दोहरीघाट मे 98.95 प्रतिशत, घोसी मे 97.11 प्रतिशत, फतेहपुर मंडाव मे  100 प्रतिशत, रतनपुरा मे 99.42 , कोपागंज मे 99.53 प्रतिशत, मोहम्मदाबाद गोहना मे 98.59 प्रतिशत, रानीपुर मे 99.53 प्रतिशत, मऊनाथ भंजन मे 95.35 प्रतिशत एवं परदहा मे 97.69 प्रतिशत मत, कुल 98.42 प्रतिशत मत पड़े l

-------जि0सू0का0 आजमगढ़-09.04.2022--------


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh