सपा के जिला सचिव ओम प्रकाश सिंह ने अपने पद एवम पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से त्यागपत्र देकर भाजपा का लिया सदस्यता
कादीपुर सुल्तानपुर । सपा के जिला सचिव ओम प्रकाश सिंह ने अपने पद एवम पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से त्यागपत्र देकर भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली। सपा के जिला अध्यक्ष को भेजें अपने त्यागपत्र में श्री सिंह ने आरोप लगाया है कि पार्टी का राष्ट्रीय नेतृत्व अपने मूल विचारधारा से विमुख होकर कार्य करना शुरू कर दिया है ।पार्टी अपने मूल सिद्धांतों से भटक कर समाज को बांटने का कार्य कर रही है ।पार्टी ऊपर से लेकर नीचे तक चाटुकारों से घिरी हुई है। ऐसी परिस्थिति में पार्टी व संगठन के साथ कार्य करना संभव नहीं है। जिससे असंतुष्ट होकर मैं पार्टी के पद एवं प्राथमिक सदस्यता से त्यागपत्र दे रहा हूं। त्यागपत्र देने के बाद श्री सिंह ने स्थानीय निरीक्षण गृह में भाजपा विधायक राजेश गौतम व भाजपा के बरिष्ठ नेता जिला उपाध्यक्ष आनन्द प्रकाश द्विवेदी के समक्ष भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। इस अवसर पर पूर्व विधायक रामचंद्र चौधरी , भाजपा के जिला मंत्री राजेश सिंह , सहित अनेक लोग मौजूद रहे।
Leave a comment