Crime News / आपराधिक ख़बरे

अब तो धर्म नगरी काशी के मंदिर में भी बेटियां सुरक्षित नहीं, दुबे बना दरिंदा, डेढ़ वर्ष की मासूम के साथ हैवानियत की सभी हदें की पार!

 


वाराणसी। सदी के सबसे बर्बर और वीभत्‍स निर्भया रेप कांड के बाद देश में बहुत कुछ बदला गया था। देशभर में सुरक्षा के लिए कई कदम उठाए गए। निर्भया रेप कांड के बाद जस्टिस जेएस वर्मा कमेटी की सिफारिशें लागू की गईं, हर जिले में रेप पीड़‍िताओं के लिए वन स्‍टॉप सेंटर बनाए गए, हेल्‍पलाइन शुरू की गई, निर्भया फंड जारी किया गया, निर्भया स्‍क्‍वाड, निर्भया एप बना। निर्भया कांड के बाद इतना सब होने पर आपको भी लग रहा होगा कि देश में जरूर बच्चियां और महिलाएं सुरक्षित हो गई होंगी। भारत में दुष्‍कर्म या सामूहिक दुष्‍कर्म के मामलों में जरूर ही कमी आई होगी। निर्भया के दोषियों का हश्र देखकर जरूर अपराधियों की रूह कांप गई होगी लेकिन दुर्भाग्‍य की बात है कि ये सिर्फ कागजों में है। अब भी हवस के दरिंदे बाज नहीं आ रहे हैं। अभी तक तो अस्पताल और स्कूल में बेटियों के साथ यौन शोषण का मामला सामने आया था लेकिन अब तो मंदिर में भी बेटियां महफूज नहीं है। 

शहर में लगातार बढ़ रही यौन शोषण की घटनाएं धर्म नगरी को शर्मसार कर रही है। वाराणसी के जंसा थाना क्षेत्र के एक गांव के मंदिर में डेढ़ वर्ष की मासूम के साथ हैवान ने दरिंदगी की। मासूम की मां की शिकायत पर पुलिस ने दरिंदे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे अदालत में पेश किया, जहां न्यायालय ने आरोपी को न्यायायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया। आरोपी की पहचान कपरफोरवा गांव निवासी दिलीप कुमार दूबे के रूप में हुई। 

खबरों के मुताबिक, जंसा थाना क्षेत्र के गांव के आंगनबाड़ी में रोज की तरह बुधवार को डेढ़ साल की एक मासूम गई थी। आंगनबाड़ी के पास ही एक मंदिर है। आरोप है कि वहां मौजूद दिलीप मासूम को पकड़ कर उसके साथ गलत कृत्य करने लगा। मासूम के चीखने पर पास ही मौजूद मां और आंगनबाड़ी के लोग भाग कर मौके पर पहुंचे। दिलीप की करतूत पर सभी ने नाराजगी जताई तो वह गालीगलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देकर भाग गया। 

वहीं, जंसा थानाध्यक्ष वैद्यनाथ सिंह ने बताया कि शिकायत मिलने पर मुकदमा दर्ज किया गया। लगभग 12 घंटे में उसे देहली विनायक मोड़ के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है। जल्द ही जांच पूरी कर आरोप पत्र दाखिल किया जाएगा। आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने का प्रयास रहेगा।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh