Latest News / ताज़ातरीन खबरें

मण्डलायुक्त ने दिया चेतावनी:मतदाता सूची के कार्यो प्रति लापरवाही बर्दाश्त नहीं :अम्बेडकरनगर


अंबेडकरनगर l मंडलायुक्त एमपी अग्रवाल जनपद अंबेडकरनगर पहुंचकर कलेक्ट्रेट सभागार में निर्वाचन क्षेत्रों की फोटो युक्त निर्वाचक नामावलीयों के अंतर्गत पोलिंग पार्टियों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में वोटर लिस्ट के पुनरीक्षण की समीक्षा किएl समीक्षा के दौरान मंडलायुक्त ने कहा कि 13 दिसंबर एवं 15 दिसंबर को निर्वाचन क्षेत्रों की फोटो युक्त निर्वाचक नामावलीओ के विशेष अभियान अंतर्गत वोटर लिस्ट के पुनरीक्षण अभियान जनपद के प्रत्येक बूथों पर आयोजित किया जाएगा l इस दिवस पर बूथों पर उपस्थित बीएलओ मतदाता सूची में नाम शामिल करने/ नाम हटवाने/ त्रुटि को ठीक कराने का फॉर्म उपलब्ध कराकर त्रुटि को ठीक करने का काम करेंगे l उन्होंने कहा कि 1 जनवरी 2021 तक 18 वर्ष की आयु के सभी युवाओं / युवतियों को अपना अनिवार्य रूप से पंजीयन फॉर्म भरकर मतदान का अधिकार प्राप्त करना चाहिएl उन्होंने कहां की लोगों को जागरूक करते हुए लोकतंत्र की गरिमा को कायम रखने के लिए हर व्यक्ति को अपना लोकतंत्र के प्रति आस्था रखते हुए मतदाता बनना सुनिश्चित करना होगाl उन्होंने कहा कि मतदाता सूची में नाम सम्मिलित करने के लिए प्रारूप 6 भरकर नाम सम्मिलित करा सकते हैं I मतदाता सूची से नाम हटाने हेतु प्रारूप 7 भरना अनिवार्य होगाl उन्होंने कहा कि प्रारूप 8 भरकर सम्मिलित मतदाताओं की प्रविष्टि में शुद्धि करा सकते हैंl उन्होंने कहा यदि एक ही निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत एक बूथ से दूसरे बूथ में नाम स्थानांतरण हेतु प्रारूप 8 क भरकर स्थानांतरण कराया जा सकता हैl उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि बीएलओ कैंप लगाकर व घर-घर जाकर लोगों को जागरूक करते हुए मतदाता सूची में अधिक से अधिक पात्र लोगों को मतदाता बनने का कार्य प्राथमिकता से करना सुनिश्चित करेंl लोकतंत्र की गरिमा को कायम रखने के लिए अधिक से अधिक मतदाता बनाया जाना सुनिश्चित किया जाए, कार्यों के प्रति लापरवाही बर्दाश्त नहीं किया जाएगाl
समीक्षा के दौरान मंडलायुक्त ने जनपद के जेंडर रेशियो को ठीक करने का निर्देश देते हुए कहा कि महिलाओं की सहभागिता सुनिश्चित किया जाए और अधिक से अधिक महिलाओं को अपना मतदान करने का अधिकार प्राप्त कराने में अधिकारीगण अपनी भूमिका का निर्वहन ईमानदारी से करते हुए जेंडर
रेशियो को त्वरित ठीक करना सुनिश्चित करें l साथ ही साथ मंडलायुक्त ने समस्त उप जिलाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि विशेष अभियान के दिन प्रत्येक बूथों पर पहुंचकर बीएलओ की मॉनिटरिंग करें ताकि मतदाता सूची पारदर्शिता पूर्ण/ गुणवत्तापूर्ण बनाया जा सके और अधिक से अधिक लोगों को इसके प्रति जागरूक कर मतदान में अपनी सहभागिता सुनिश्चित कराया जा सकेl उन्होंने कहा कि आयोग के निर्देशों का शत-प्रतिशत पालन करते हुए अधिकारीगण अपने दायित्वों का निर्वहन करें कार्यों में किसी प्रकार की शिथिलता माफ नहीं की जाएगी l
इस दौरान जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र, मुख्य विकास अधिकारी घनश्याम मीणा, अपर जिलाधिकारी डॉ पंकज कुमार वर्मा, समस्त उप जिला अधिकारी ,सीएमओ
एवं जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे l


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh