Education world / शिक्षा जगत
NEET पेपर लीक मामले पर चिंटू कुमार और मुकेश कुमार को 3 दिन की CBI ने भेजा रिमांड पर ,13 आरोपी बिहार से और 6 झारखंड के देवघर से गिरफ्तार
Jun 26, 2024
6 months ago
22.5K
NEET पेपर लीक मामले पर अब जांच शुरू हो गयी है. बुधवार को पेपर लीक मामले में CBI स्पेशल कोर्ट में सुनवाई शुरू हुई. सुनवाई के बाद कोर्ट ने पेपर लीक के आरोपी चिंटू कुमार और मुकेश कुमार को 3 दिन की CBI रिमांड पर भेजा है. अब CBI इनसें आगे की पूछताछ रिमांड पर लेके करेगी. पेपर लीक मामले में अब तक 13 आरोपी बिहार से और 6 झारखंड के देवघर से गिरफ्तार किए गए हैं.
पेपर लीक मामले में 8 आरोपियों ने कोर्ट में जमानत के लिए अर्जी लगाई है. मंगलवार को पटना ADJ-5 कोर्ट में उनकी याचिका पर सुनवाई हुई. कोर्ट में सरकारी वकील ने बताया कि यह केस अब CBI के पास चला गया है, जिस पर कोर्ट ने कहा कि इसकी जानकारी ऑर्डर पेपर के साथ दें. पेपर मिलने के बाद मामले की सुनवाई CBI की विशेष अदालत ही करेगी. इस मामले में अगली सुनवाई 2 जुलाई को होगी.
Leave a comment