Education world / शिक्षा जगत

UGC-NET 2024 Exam Cancelled: शिक्षा मंत्रालय ने बड़ा फैसला , पेपर रद्द,CBI करेगी जांच

UGC-NET 2024 Exam Cancelled: शिक्षा मंत्रालय ने बड़ा फैसला लेते हुए UGC-NET 2024 का पेपर रद्द कर दिया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गड़बड़ी की वजह से एग्जाम को कैंसिल किया गया है. बता दें कि मंगलवार यानी 18 जून को ही ये पेपर लिया गया था. जिसे शिक्षा मंत्रालय ने रद्द कर दिया. बता दें कि UGC-NET का पेपर भी NTA कराता है. जो NEET विवाद के बाद से सवालों के घेरे में है. पूरे मामले की जांच CBI को सौंपी गई है. 

शिक्षा मंत्रालय ने 18 जून, 2024 को देश के विभिन्न शहरों में आयोजित यूजीसी-नेट जून 2024 की परीक्षा को रद्द कर दिया है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने परीक्षा दो शिफ्ट में ओएमआर (पेन और पेपर) मोड में आयोजित की थी.

19 जून, 2024 को यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन (UGC) को परीक्षा के संबंध में गृह मंत्रालय के इंडियन साइबर क्राइम कोऑर्डिनेशन सेंटर की नेशनल साइबर क्राइम थ्रेट एनालिटिक्स यूनिट (NCTAU) से कुछ इनपुट प्राप्त हुए. ये इनपुट प्रथम दृष्टया संकेत देते हैं कि मंगलवार को आयोजित परीक्षा में गड़बड़ी हुई थी.

सीबीआई करेगी मामले की जांच.


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh