Education world / शिक्षा जगत

UPSC प्रीलिम्स की परीक्षा आज ,44 हजार से ज्यादा कैंडिडेट्स हुए शामिल

UPSC Prelims 2024: लोकसभा चुनाव के चलते करीब 20 दिन लेट होने वाली UPSC प्रीलिम्स की परीक्षा में आज 44 हजार से ज्यादा कैंडिडेट्स के शामिल होने की उम्मीद जताई जा रही है. एग्जाम के लिए जाने वाले स्टूडेंट्स अपने साथ एक फोटो आईडी के साथ-साथ एडमिट कार्ड जरूर लेकर जाएं.

 परीक्षा के जाने वाले स्टूडेंट्स को ये सलाह दी जाती है कि वो किसी भी तरह की भीड़भाड़ या जल्दबाजी से बचने के लिए एग्जाम सेंटर पर परीक्षा शुरू होने से कम से कम आधा घंटा पहले पहुंच जाएं. एग्जाम सेंटर में कोई भी कीमती सामान, मोबाइल फोन, डिजिटल घड़ी, आईटी गैजेट, किताबें या बैग ले जाने की अनुमति नहीं है. एग्जाम में बॉल पॉइंट पेन एवं पानी की पारदर्शी बोतल ही लेकर जाएं.

एग्जाम को ध्यान में रखते हुए मेट्रो सेवा जारी

UPSC प्रीलिम्स परीक्षा को ध्यान में रखते हुए दिल्ली मेट्रो के साथ-साथ नोएडा मेट्रो की सेवा भी जल्दी मिलना शुरू हो गई.

 दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए सुबह 8 बजे के बजाय सुबह 6 बजे से ही सेवा चालू करने का फैसला किया.

 वहीं नोएडा मेट्रो की सेवा भी सुबह 6 बजे से मिलना शुरू हो गई. NMRC की ओर से कहा गया है कि एग्जाम को ध्यान में रखते हुए हर 15 मिनट के अंतराल पर मेट्रो उपलब्ध होगी.


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh