Education world / शिक्षा जगत
अस्तित्व सिंह ने नीट में 720 में 683 अंक लाकर जिले में अपना और अपने परिवार का नाम किया रोशन
Jun 6, 2024
6 months ago
7.8K
आजमगढ़ अस्तित्व सिंह ने नीट में 720 में 683 अंक लाकर जिले में अपना और अपने परिवार का नाम रोशन किया। विदित हो कि अस्तित्व सिंह ने हाई स्कूल सेंट जेवियर स्कूल एलवल से पास किया उसके बाद मेडिकल की तैयारी करने के लिए वह दिल्ली चले गए। वहां उन्होंने आकाश कोचिंग की थी और इसी साल इंटरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण की और नीट की परीक्षा में 720 में 683 अंक प्राप्त किया।
अस्तित्व सिंह के पिता डॉ अनिल कुमार सिंह शिवालिक आयुर्वैदिक मेडिकल कॉलेज में काय चिकित्सा विभाग में प्रोफेसर है, उनकी माताजी गृहणी है। अस्तित्व की सफलता से मां-बाप सहित पूरे असलाई खुर्द गांव में खुशी का माहौल है। लोगों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया और अस्तित्व की सफलता पर भूरी भूरी प्रशंसा की और उनको शुभकामनाएं दी।
Leave a comment