Education world / शिक्षा जगत

खेल-कूद, दौड़, कविता, गीत ,गायन की हुई प्रतियोगिता, एनएसएस का मनाया गया समापन सत्र

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर के  राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर के समापन सत्र में प्राथमिक विद्यालय जासोपुर ,करंजाकलां, जौनपुर विद्यालय में मनाया गया l 

जिसमे विद्यालय में खेल-कूद ,दौड़ और कविता ,गीत ,गायन अन्य तमाम गतिविधियां कराकर प्रथम, द्वितीय ,तृतीय स्थान प्राप्त बच्चों को पुरस्कार प्राथमिक  विद्यालय के अध्यापक आशा मौर्या,वर्तिका यादव,प्रियंका मिश्रा,विजयलक्ष्मी, आदि के द्वारा प्रदान किया गया l
 कार्यक्रम में  प्रियांशी मौर्या,रानी सिंह, संस्कृती यादव ,आनंद सिंह,सचिन यादव,रवीन्द्र प्रजापति, अभिनव कीर्ति पांडेय, उत्कर्ष मिश्रा, अभिषेक यादव,विकास ,चंदन यादव ,प्रमन चौरसिया,प्रभात तिवारी,सचिन सिंह यादव, फरहान अख्तर, आदि को विभिन्न दिवस में उत्तम कार्य के टीम मैनेजर के रूप में सम्मानित किया गया l संचालन अभिनव कीर्ति पांडेय कार्यक्रम अधिकारियों डॉ शशिकांत यादव द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया l कार्यक्रम में डॉ.विनय वर्मा डॉ विशाल यादव, डॉ. अजय कुमार मौर्य ,घनश्याम यादव, प्रिया प्रजापति, विशाल प्रजापति, चंदन यादव, सुरजीत प्रजापति, गौरव मौर्य,अभिषेक यादव उपस्थित रहे ।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh