Education world / शिक्षा जगत

योग से होता है बौद्धिक विकास: कुलपति

जौनपुर।वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय ,जौनपुर परिसर के  राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के पांचवें दिन गुरुवार को योग शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ कुलपति प्रोफेसर वंदना सिंह ने  मां सरस्वती प्रतिमा एवं महात्मा गांधी की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन एवं जल संरक्षण के तहत जल भरो द्वारा कार्यक्रम से किया गया। कुलपति प्रो वंदना सिंह द्वारा स्वयंसेवक एवं स्वयं सेविकाओं को संदेश के माध्यम से जागरूक किया कि योग एवं ध्यान से मानसिक संतुलन एवं बौद्धिक विकास ठीक समय पर संभव होता है । साथ ही छात्रों में सीखने की क्षमता कम समय में ही विकसित  हो सकती है ।

 मुख्य अतिथि योग गुरु जय सिंह एवं उनके सहयोगी विकास सिंह के द्वारा प्राणायाम, कपालभाती ,ताड़ासन एवं सूर्य नमस्कार समेत कई योगाभ्यास कराया गया । कार्यक्रम का संचालन अभिनव कीर्ति पांडेय एवं धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम अधिकारी  विशाल यादव द्वारा किया गया। रविंद्र प्रजापति द्वारा जल भरो आंदोलन की के गीत की प्रस्तुती की गई स्वागत भाषण डॉ अजय मौर्य द्वारा किया गया था कार्यक्रम की व्यवस्था कार्यक्रम अधिकारी । 

डॉ. विनय वर्मा द्वारा किया गया कार्यक्रम में डॉ. शशिकांत यादव कर्मचारी राजेंद्र सिंह ,सर्वेश यादव एवं छात्र आनंद सिंह, चंदन यादव ,अभिषेक यादव ,सौरभ सोनकर, उत्कर्ष मिश्रा, सुनील ,विवेक वर्मा ,प्रियांशी मौर्य,सौम्या ,रानी ,और सभी स्वयंसेवक एवं स्वयंसेविका उपस्थित रहे l


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh