Education world / शिक्षा जगत

खुदादाद इस्लामिया स्कूल का सालाना जलसा व तकमील-ए- हिफ़्ज़ क़ुरआन जलसा-ए दस्तारबंदी का आयोजन

आजमगढ़। निजामाबाद थाना क्षेत्र ग्राम खुदादाद पुर मेँ खुदादाद इस्लामिया स्कूल का सालाना जलसा व तकमील-ए- हिफ़्ज़ क़ुरआन  जलसा-ए दस्तारबंदी का आयोजन हुआ आपको बताते चलें 
इस जलसे मेँ हिफ्ज़ करने वाले मोहम्मद अयान अबू तालिब, मोहम्मद अरमान तबरेज़ अहमद, शबीब अहमद शादाब अहमद और मोहम्मद आतिफ़ नसीम अहमद को हिफ़्ज़ मुकम्मल करने की ख़ुशी मेँ दस्तार बंदी हुई।

अलहाज मौलाना मुफ़्ती नूरुद्दीन साहब  ने तक़रीर किया
 जनाब डॉक्टर शमीम अहमद साहब की सदारत मेँ समाप्त हुआ।

निज़ामत के फराएज़ को जनाब हाफ़िज़ अनीस साहब ने अंजाम दिया।

जनाब शाहिद गौहर ने नआत पेश की।
इस जलसे का आयोजन कराने मेँ  खुदादाद पुर के नौजवानों का बहोत बड़ा योगदान रहा।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh