Education world / शिक्षा जगत
Azamgarh|समाज सेवी साहिल आजमी ने बच्चों को किया पुरस्कृत
Feb 18, 2024
10 months ago
9.4K
दीदारगंज छित्तेपुर ।विकास खंड फूलपुर क्षेत्र के किशुनी पुर गांव में शनिवार को खेल में प्रतिभाग करनें वाले छोटे छोटे नन्हें मुन्ने गांव के बच्चों को गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय में खेलकूद में प्रतिभाग करनें वाले बच्चों का हौशला बढ़ानें के उद्देश्य से समाजसेवी साहिल आजमी ने उन्हें ट्राफी देकर एवम उन्हें मिष्ठान देकर सम्मानित किया ।
ट्राफी एवम मिष्ठान पाकर बच्चों के चेहरे खिले इस अवसर पर बदरे आलम शेख, मो0अफसार अहमद, मो0सलीम शेख, मो0आकिब शेख,मो0नदीम शेख ,छोटू बिंद, राकेश बिंद, मो0अब्दुल्ला शेख ,मो0कमर शेख आदि लोग उपस्थित थे।
Leave a comment