Education world / शिक्षा जगत

Azamgarh|प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय पाँती खुर्द में शनिवार को वार्षिकोत्सव व शिक्षक अभिभावक बैठक का आयोजन

बिलरियागंज । स्थानीय विकास खण्ड क्षेत्र के प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय पाँती खुर्द में शनिवार को वार्षिकोत्सव व शिक्षक अभिभावक बैठक का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्र पंचायत सदस्य ग्राम प्रधान प्रतिनिधि विजयी यादव उपस्थित रहे।कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन से हुआ।
कार्यक्रम में बच्चों ने अपनी मनमोहक प्रस्तुति से सब का मन मोह लिया।जिलेबी दौड़ को लेकर बच्चों में काफी उत्साह रहा।प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कृत किया गया।कार्यक्रम के दौरान सरकार द्वारा प्रदान कराई जा रही विभिन्न सुविधाओं की जानकारी अभिभावकों को दी गई और बच्चों को नियमित विद्यालय भेजने की  अपील की गयी।अपने संबोधन में प्रधानाध्यापक धर्मेन्द्र यादव ने अभिभावकों से कहा कि शिक्षा से ही राष्ट्र प्रगति करता है अन्य मदों में भले कटौती करें लेकिन बच्चों की पढ़ाई से समझौता कभी न करें।इस दौरान प्रधानाध्यापिका कृष्णावती राय,अर्चना सोनकर,सूर्य कुमार राय,आशुतोष मिश्र,प्रियंका,तारा देवी,संजू देवी,कमलावती आदि लोग उपस्थित रहे।

 


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh