डा0सोहराब सिद्दीकी को दुबई में भारत गौरव अंतर्राष्ट्रीय एवार्ड
दीदारगंज-आजमगढ़ । फूलपुर तहसील क्षेत्र के अनवार पब्लिक स्कूल गोधना के डायरेक्टर डॉ सोहराब सिद्दीकी को यूनाइटेड अरब अमीरात दुबई ने अंतर्राष्ट्रीय एकीकरण और आर्थिक विकास के लिए भारत गौरव अंतरराष्ट्रीय अवार्ड से सम्मानित किया है। उनको मिले इस एवार्ड से क्षेत्रीय लोगों ने शुभकामनाएं दी है।
विगत 18 जनवरी को डॉक्टर सोहराब सिद्दीकी डायरेक्टर अनवार पब्लिक स्कूल गोधना को अपनी असाधारण उपलब्धियों के लिए स्वर्ण पदक के साथ भारत गौरव पुरस्कार प्राप्त करने का बड़ा सम्मान मिला। यह प्रतिष्ठित समारोह इंडो-गल्फ अचीवर्स समिट 2024 और अवार्ड्स कार्यक्रम में हुआ। कार्यक्रम संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) दुबई में आयोजित किया गया था। यह सम्मान डॉक्टर सोहराब सिद्दीकी के संबंधित आर्थिक क्षेत्र में कड़ी मेहनत, समर्पण और योगदान के फल स्वरुप पहचान के रूप में प्रदान किया गया है। शिक्षा के क्षेत्र में भी योगदान देने पर 2022-23 में भी कई पुरस्कारों से सम्मानित किया गया। शिक्षा के क्षेत्र में इन्होंने अभूतपूर्व कार्य किया है, और निरंतर प्रयासरत हैं। ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा के क्षेत्र में भी बड़े संस्थान चलाया जाए। जिससे लोग दूर जाकर शिक्षा प्राप्त करने की असुविधा से बचें। डॉ सोहराब सिद्दीकी फूलपुर तहसील क्षेत्र के गोधना गांव निवासी अनवारुल हक के बेटे हैं।डॉ ऋचा गर्ग, आराधना शुक्ला, मनोज सिंह, सलमान, साबान आदि ने शुभकामनाएं दी है।
Leave a comment