Education world / शिक्षा जगत

Sultanpur । करौंदी कला में 204 बच्चों को मिला रोजगार

सुल्तानपुर।करौंदी कला में 204 बच्चों को मिला रोजगार,जनपद सुल्तानपुर के करौंदी कला विकास खण्ड के इसरावती देवी पी जी कालेज कम्मरपुर,हरीपुर, करौंदी कला में दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना अंतर्गत उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन एवं जिला सेवायोजन कार्यालय के संयुक्त तत्वाधान में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में माननीय प्रमुख क्षेत्र पंचायत करौंदी कला को आमंत्रित किया गया था, परंतु कतिपय कारणो से उनका आना रद्द हो गया, उनके द्वारा दूरभाष पर दिये गए निर्देश के क्रम में जिला समन्वयक उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन संदीप द्वारा मुख्य अतिथि के रूप में इसरावती देवी पीजी कॉलेज कम्मरपुर,हरीपुर के प्रबंधक वीरेंद्र मिश्रा का बुके और स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर एवं माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा उपस्थित अभ्यार्थियों का संबोधन कर उत्साहवर्धन किया गया उन्होंने कहा कि विकास खण्ड स्तर पर रोजगार मेला आयोजित कर युवाओं को रोजगार मिलना गर्व की बात है उन्होंने सरकार की पहल की सराहना की। इस मौके पर जिला समन्वयक उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन संदीप जी ने बताया कि आज के इस रोजगार मेले में कुल 377 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया, जिनमें से कुल 06 निजी कंपनियों द्वारा 204  युवाओं का चयन किया गया। इस मौके पर उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन करौंदी कला के संचालक व कृषि विशेषज्ञ ज्ञानचन्द्र तिवारी ने कहा कि आज युवा दिवस है और इस ऊर्जावान दिन के मौके पर बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिलना बहुत ही हर्ष की बात है उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन द्वारा इसरावती देवी पी जी कालेज में डोमेस्टिक डाटा एंट्री ऑपरेटर का कोर्स संचालित किया गया जिसमे कुल 108 बच्चों ने प्रतिभाग किया जिनको आज रोजगार मेला में रोजगार प्रदान किया गया उन्होंने सभी चयनित अभ्यर्थियों को शुभकामना देते हुए उनके उज्वल भविष्य की कामना की।इस मौके पर मुख्य अतिथि द्वारा चयनित अभ्यर्थियों को ऑफर लेटर वितरित किया गया।मुख्य अतिथि द्वारा उक्त कार्यक्रम का संचालन कर रहे, एच एन शुक्ला पूर्व प्लेसमेंट प्रभारी अयोध्या मंडल का एवं जिला समन्वयक तथा समस्त आगंतुकों का अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया।इस मौके पर जनपद के जिला कौशल प्रबंधक नीरज यादव, मोनू दुबे तथा जिला कार्यक्रम प्रबंधक रोहित यादव, विभांकर सिंह, पंकज तिवारी, पंकज पांडे, उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन करौंदी कला हेड शिक्षिका कविता वर्मा,सेंटर मैनेजर दिव्यांश त्रिपाठी,शिक्षक शैलेश विक्रम उपाध्याय,शिक्षिका प्रगति मिश्रा, इसरावती देवी पी जी कालेज की प्राचार्य ड्रॉ शशि मिश्रा,विभागाध्यक्ष बीएड प्रज्ञा मिश्रा,विभागाध्यक्ष भूगोल रंजीत सिंह, विभागाध्यक्ष संस्कृत सरिता मिश्रा,राजेंद्र प्रसाद मिश्रा,उमापति मिश्रा,शिवानी दूबे,रानी उपाध्याय,अनुराग श्रीवास्तव,हृदेश प्रजापति,अनीता  और उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन व जिला सेवायोजन कार्यालय के समस्त कर्मचारीगण मौजूद रहे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh