Sultanpur News|कल होगा इसरावती देवी पी जी कालेज में रोजगार मेला का आयोजन
सुल्तानपुर।जनपद सुल्तानपुर के करौंदी कला विकास खण्ड के इसरावती देवी पी जी कालेज कम्मरपुर,हरीपुर, करौंदी कला में शुक्रवार को दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजनान्तर्गत उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन एवं जिला सेवायोजन कार्यालय के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय रोजगार मेला का आयोजन किया गया है। उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन करौंदी कला के संचालक व कृषि विशेषज्ञ ज्ञानचन्द्र तिवारी ने बताया कि रोजगार मेला में कौशल विकास मिशन से शिक्षा प्राप्त लगभग 110 बच्चे करेंगे प्रतिभाग। जिला समन्वयक कौशल विकास मिशन सुल्तानपुर संदीप जी ने बताया कि रोजगार मेला में 18 वर्ष से 35 वर्ष के बीच का बेरोजगार युवा प्रतिभाग कर सकता है और रोजगार मेला का लाभ प्राप्त कर अपने करियर को नई उड़ान दे सकता है उन्होंने बताया कि विभिन्न क्षेत्रों की कई कंपनियां करेंगी प्रतिभाग चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र भी वितरित किया जायेगा। इसरावती देवी पी जी कालेज कम्मरपुर,हरीपुर, करौंदी कला के प्रबंधक वीरेन्द्र मिश्रा ने बताया कि बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्राप्त करने का अच्छा मौका है ज्यादा से ज्यादा प्रतिभागी प्रतिभाग कर रोजगार मेला का लाभ प्राप्त करें।
Leave a comment