भौगोलिक पर्यटन कर विद्यार्थियों ने किया शिमला का अध्ययन
सुलतानपुर। भौगोलिक पर्यटन पर शिमला गये राणा प्रताप स्नातकोत्तर महाविद्यालय के विद्यार्थी शुक्रवार को वापस लौटे।
यह जानकारी देते हुए विभागाध्यक्ष डॉ आलोक कुमार ने बताया कि परास्नातक भूगोल के विद्यार्थियों का एक दल उनके साथ असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ.संतोष कुमार सिंह के निर्देशन में हिमांचल प्रदेश गया था । वहां नेहा साहू , महिमा पांडेय,प्रीतम सिंह,अमन सिंह, अंकित मिश्र,शुभम जायसवाल व तौकीर अहमद आदि विद्यार्थियों ने पर्वतीय क्षेत्र के भौगोलिक उच्चावच आदि का अध्ययन किया। छात्रा प्रियांशी राय , खुशबू ,राखी पाठक , मनीषा, महिमा सरोज व छात्र कुंवर विकास सिंह, श्याम करन ,गौरांग राय तथा प्रिंस कुमार ने बताया कि शिमला के आसपास सामाजिक और आर्थिक परिस्थितियों के अनुसार मानव जीवन के रहन सहन , पर्यटन , व्यापार व सीढ़ीदार कृषि का अध्ययन करना रोमांचकारी रहा ।
आकृति यादव, शबनम बानो ,नीलकमल ,गुलफशा परवीन , साक्षी वर्मा,प्रिया मौर्य, संध्या तिवारी,नीशु कसेरा ,गुलनाज व ज्योति वर्मा आदि ने कहा कि शिमला के जाखू धाम ,माल रोड, कालीबाड़ी,मशोबरा घाटी, करीगनानो प्राकृतिक पार्क तथा सेब की खेती के लिए स्थापित अनुसंधान केन्द्र का भौगोलिक सर्वे करना एक नया और कभी न भूलने वाला अनुभव रहा ।
Leave a comment