Education world / शिक्षा जगत

संत तुलसीदास पीजी कालेज में 24 व 25 दिसम्बर को होगी राष्ट्रीय संगोष्ठी

. हिन्दुत्व और मानववाद विषय पर विमर्श करने जुटेंगे देश विदेश के विद्वान 
कादीपुर (सुलतानपुर)। संत तुलसीदास स्नातकोत्तर महाविद्यालय में 24 व 25 दिसम्बर को हिन्दुत्व और मानववाद विषय पर राष्ट्रीय संगोष्ठी आयोजित होगी । जिसमें देश विदेश के विद्वान विचार विमर्श करेंगे।
यह जानकारी देते हुए प्राचार्य प्रोफेसर राम नयन सिंह ने पत्रकारों को बताया कि  संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के मौलाना अबुल कलाम आजाद इंस्टीट्यूट ऑफ एशियन स्टडीज के वित्तीय सहयोग से आयोजित इस दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का उद्घाटन रविवार 24 दिसम्बर को पूर्वाह्न 11 बजे होगा । उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि बीएचयू के पूर्व कुलपति प्रोफेसर गिरीश चन्द्र त्रिपाठी विशिष्ट अतिथि बड़ौदा विश्वविद्यालय के प्रोफेसर कनुभाई निनामा व भारतीय इतिहास अनुसंधान परिषद के सदस्य प्रोफेसर हिमांशु चतुर्वेदी होंगे। अध्यक्षता लोकसेवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष प्रोफेसर के बी  पाण्डेय करेंगे। इस सत्र में हनुमन्निवास सिद्धपीठ अयोध्या के महंत मिथिलेश नंदिनी शरण समेत अनेक प्रमुख विद्वानों की विशेष उपस्थिति रहेगी । 
संगोष्ठी के संयोजक असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ सतीश कुमार सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय संगोष्ठी का समापन सोमवार 25 दिसम्बर को अपराह्न दो बजे होगा । समापन सत्र के मुख्य अतिथि जय मीनेश आदिवासी विश्वविद्यालय कोटा के कुलपति प्रोफेसर डी पी तिवारी विशिष्ट अतिथि नव नालंदा विश्वविद्यालय के प्रोफेसर राजेश कुमार मिश्र व  बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के प्रोफेसर रिपुसूदन सिंह होंगे। अध्यक्षता डॉ.राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के प्रोफेसर अजय प्रताप सिंह करेंगे। 
पहले दिन रविवार की शाम को 6 बजे से डॉ.राकेश्वर मालवीय के निर्देशन में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया है।
संगोष्ठी में दोनों दिन उद्घाटन व समापन के अलावा कुल पांच तकनीकी सत्र व एक आनलाइन सत्र भी होगा । जिसमें देश विदेश के तमाम प्रोफेसर, शोधकर्ता , विद्यार्थी व अन्य लोग शामिल होंगे। 
    प्रेस कांफ्रेंस में आयोजन समिति के अध्यक्ष प्रोफेसर जीतेन्द्र तिवारी, सचिव डॉ. समीर कुमार पाण्डेय , प्रोफेसर शैलेन्द्र पाण्डेय व प्रोफेसर मदन मोहन सिंह आदि उपस्थित रहे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh