जगत प्रा आई टी आई गद्दौपुर में एसडीएम के हाथों से टैबलेट पा कर छात्रों के खिले चेहरे
आजमगढ़: फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के जगत प्रा आई टी आई कालेज गद्दौपुर आजमगढ़ आज छात्र छात्राओं में टैबलेट का वितरण किया गया। एक बार फिर बतादें कि , उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा मुख्यमंत्री निशुल्क स्मार्टफोन व टैबलेट वितरण योजना के तहत आईटीआई 21/23के छात्र छात्राओं में टैबलेट का वितरण किया गया। इस मौके पर मुख्यातिथि बतौर फूलपुर उपजिलाधिकारी श्याम प्रताप सिंह रहे। उपजिलाधिकारी ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि,"आपके हाथों मे आज दुनिया भर के ज्ञान का भण्डार देने वाला यंत्र आपके हाथों में है जो आपके शैक्षिक योग्यता में वृद्धि करेगा।" यह कार्यक्रम जगत इंटर कॉलेज मे आयोजित हुआ, कार्यक्रम का संचालन कालेज के संचालक रामाश्रय विश्वकर्मा ने किया। मौके पर इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य हरिलाल आर्य, कालेज के बाबू राज बहादुर विश्वकर्मा,विजय कुमार, अवनीश प्रताप,सतीश चंद्र,प्रदीप प्रजापति आदि लोग उपस्थित रहे।
Leave a comment