Education world / शिक्षा जगत

दशमोत्तर छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति योजना में आनलाइन आवेदन से वितरण हेतु प्रस्तावित समय-सारिणी निर्गत।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण विभाग द्वारा वित्तीय वर्ष/शैक्षिक 2023-24 में दशमोत्तर छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति योजनान्तर्गत संबंधित वितरण तक की समस्त कार्यवाही हेतु नवीन विस्तृत समय सारिणी निर्गत कर दी गई है।
प्रदेश में स्थित मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थानों द्वारा मास्टर डाटा बेस मंे सम्मिलित होने के लिए आवेदन करने की कार्यवाही प्छव्ध्भ्वप् द्वारा शिक्षा विभाग/विश्वविद्यालय/एफिलियेटिंग एजेंसी के माध्यम से किया जायेगा। मास्टर डाटा में सम्मिलित संस्थाओं द्वारा पाठयक्रम का प्रकार, पाठयक्रमानुसार कुल सीटों की संख्या, सक्षम स्तर से निर्धारित शुल्क, पाठयक्रमवार पूर्णांक (सेमेस्टर की दशा में दो सेमेस्टर के अंकों का मिलान हुए), पाठयक्रमवार एफिलियेटिंग एजेंसी/विश्वविद्यालय के नाम ।प्ैभ्म् ब्व्क्म् आदि सूचनाओं को अंकित/अद्यतन करके प्छव्ध्भ्वप् द्वारा डिजिटल हस्ताक्षर से प्रमाणित करके अपलोड करने की संभावित समयावधि कक्षा 11-12 अन्य समस्त दशमोत्तर कक्षाओं हेतु 03 अक्टूबर से 20 अक्टूबर, 23 तक निर्धारित की गई है।
मास्टर डाटा में प्छव्ध्भ्वप् द्वारा प्रस्तुत सूचनाओं का सत्यापन करके डिजिटल हस्ताक्षर से प्रमाणित करने की तिथि 05 से 30 अक्टूबर, 2023 तक है। मास्टर डाटा में उपलब्ध सूचनाओं को जनपदीय छात्रवृत्ति स्वीकृति समिति के अनुमोदनोपरान्त जिला समाज कल्याण अधिकारी द्वारा आनलाइन लॉक किया जायेगा तथा भौतिक सत्यापन हेतु शिक्षण संस्थाओं का चिन्हीकरण 01 से 10 नवम्बर, 2023 तक किया जायेगा। छात्र/छात्राओं द्वारा आनलाइन आवेदन 10 नवम्बर से 10 दिसम्बर, 2023 तक किया जायेगा। छात्र/छात्राओं द्वारा किये गये आनलाइन आवेदन में हुई त्रुटियों हाईस्कूल, इण्टरमीडियट रोल नम्बर तथा आय, जाति प्रमाण पत्र का क्रमांक तथा आवेदन का क्रमांक को राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र लखनऊ द्वारा छात्रवृत्ति के पोर्टल पर स्टूडेण्ट सेक्शन में प्रदर्शित किया जाएगा। छात्र द्वारा आनलाइन आवेदन पूर्ण करने तथा फाइनल प्रिण्ट आउट निकालने से पूर्व 03 कार्य दिवसों में किया जायेगा।
आनलाइन आवेदन की हार्डकापी छात्र/छात्राओं द्वारा वांछित संलग्नकों सहित शिक्षण संस्था में आवेदन पत्र भरने के लिए 04 दिन के अंदर जमा किया जायेगा। छात्र/छात्राओं द्वारा किये गये आनलाइन आवेदन की हार्डकापी एवं संलग्न अभिलेखों में छात्र/छात्राओं के समस्त विवरण का प्छव्ध्भ्वप् द्वारा मिलान किया जाएगा। प्राप्त आनलाइन आवेदनों की जॉच करके अपात्र छात्रों का आवेदन निरस्त किया जाएगा। पात्र छात्रों का आवेदन प्छव्ध्भ्वप् के डिजिटल हस्ताक्षर द्वारा आनलाइन सत्यापित एवं अग्रसारित 01 से 15 दिसम्बर, 2023 तक किया जायेगा। जिलाधिकारी के निर्देशन में जनपदीय अधिकारियों, शिक्षा विभाग के अधिकारी एवं कल्याण विभाग के अधिकारियों द्वारा टीम बनाकर चिन्हित संस्थाओं एवं छात्र/छात्राओं का भौतिक सत्यापन 01 नवम्बर से 15 दिसम्बर, 2023 तक किया जायेगा। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी द्वारा संस्था एवं अध्ययनरत अल्पसंख्यक छात्रों की प्रमाणिकता को डिजिटल हस्ताक्षर से आनलाइन सत्यापित किया जाएगा। अपात्र छात्रों, पाठयक्रमों एवं संस्थाओं को ब्लाक करने की तिथि 15 दिसम्बर, 2023 से 15 जनवरी, 2024 तक है।
साफ्टवेयर से सत्यापनोपरान्त डाटा वापस प्राप्त किया जाना एवं एन0आई0सी0 की राज्य इकाई मंे निर्धारित विभिन्न बिन्दुओं पर परीक्षण 01 जनवरी से 25 जनवरी, 2024 तक किया जायेगा। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी द्वारा जनपदीय छात्रवृत्ति स्वीकृति समिति के समक्ष शुद्ध डाटा प्रस्तुत करके समिति का निर्णय प्राप्त किया जाएगा। ई-पेमेण्ट के तहत च्थ्डै प्रणाली के माध्यम से छात्र/छात्राओं के आधार पर लिंक बैंक खातों में सीधे धनराशि अन्तरित किये जाने की तिथि 20-28 फरवरी, 2024 तक है।
संदेहास्पद डाटा को कारणों सहित संस्था छात्र/छात्राओं का लॉगिन पर छप्ब् द्वारा प्रदर्शित किये जाने की तिथि 20 दिसम्बर, 2023 से 20 जनवरी, 2024 तक है। छात्र/छात्राओं द्वारा आनलाइन आवेदन पत्र की त्रुटियों को ठीक करके संशोधित आवेदन किया जाना तथा हार्डकापी समस्त वांछित संलग्नकों सहित शिक्षण संस्था में जमा किये जाने की तिथि 01 जनवरी से 31 जनवरी, 2024 तक है। त्रुटियों को ठीक करके छात्र द्वारा जमा किये गये आवेदन पत्रों का शिक्षण संस्था के प्छव्ध्भ्वप् द्वारा संलग्न अभिलेखों से मिलान करके आनलाइन सत्यापित एवं अग्रसारित तथा सत्यापित अभिलेखों की हार्डकापी को जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी को उपलब्ध कराने की समयावधि 01 से 15 फरवरी, 2024 तक है।
संदेहास्पद एवं अवशेष शुद्ध डाटा को जनपदीय छात्रवृत्ति स्वीकृति समिति के समक्ष क्छव् द्वारा प्रस्तुत करना तथा समिति द्वारा निर्णय लिया जाना एवं पात्र छात्र/छात्राओं की छात्रवृत्ति तथा शुल्क प्रतिपूर्ति स्वीकृत करना तदनुसार अधिकारी के डिजिटल सिग्नेचर से डाटा लॉक किया जाने की तिथि 10 से 20 मार्च, 2024 तक है। उपरोक्तानुसार लॉक डाटा के आधार पर ैछव् द्वारा एनआईसी की राज्य इकाई से मांग सृजित कराने की तिथि 20 से 24 मार्च, 2024 तक तथा ैछव् द्वारा कोषागार के ई-पेमेण्ट के तहत च्थ्डै प्रणाली के माध्यम से छात्र/छात्राओं के आधार लिंक बैंक खातों में सीधे धनराशि अन्तरित किये जाने की तिथि 25 से 29 मार्च, 2024 तक निर्धारित की गई है।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh