Education world / शिक्षा जगत

फार्मेसी कालेज में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन

दीदारगंज  -आजमगढ़ : दीदारगंज  क्षेत्र के बाबा बैजनाथ फॉर्मेसी कॉलेज मार्टीनगंज  में फार्मासिस्ट दिवस के अवसर पर छात्र छात्राओं द्वारा रंगोली, पोस्टर एवं  क्विज आदि विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में चिकित्साधिकारी डॉ रमेश राय,  डॉ आर0पी0 सिंह, डॉ  एवं  निदेशक सौरभ सिंह ने छात्र छात्राओं के पोस्टरों, स्वनिर्मित प्राथमिक चिकित्सा उपकरणों,  क्विज आदि का निरीक्षण किया। जिसमें  वैष्णवी सिंह एवं आदित्य प्रथम , अबू रहीम तथा मो0 अजीम द्वितीय एवं  चांदनी राजभर एव आयुष राय तीसरे स्थान पर रहे। प्रतियोगिता के रंगोली में पूनम यादव, ट्वींकल राजभर, पोस्टर में विशाल जायसवाल आयुष राय एवं क्विज में सचिन राजभर ने प्रथम  स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में विजयी   छात्र छात्राओं को कॉलेज के निदेशक सौरभ सिंह ने पुरस्कार देकर सम्मानित करते हुए सभी का उत्साहवर्धन किया।और बताया कि इस प्रकार के कार्यक्रम से बच्चों में रचनात्मकता एवं सृजनात्मकता का विकास होता है।कार्यक्रम के अन्त में कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ0 अरविन्द पटेल ने उपस्थित सभी अतिथियों का आभार ब्यक्त किया तथा छात्र छात्राओं को शुभकामनाएं दी।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh