किसान बालिका इंटर कॉलेज एकड़ंगी कोयलसा में तहसील स्तरीय प्रतियोगिता आजमगढ़ महोत्सव का आयोजन
अतरौलिया आजमगढ़। बूढ़नपुर तहसील क्षेत्र के किसान बालिका इंटर कॉलेज एकड़ंगी कोयलसा में तहसील स्तरीय प्रतियोगिता आजमगढ़ महोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में सह विद्यालय निरीक्षक राजेश यादव ने बताया शासन की मंशा के अनुरूप सभी तहसीलों में आजमगढ़ महोत्सव की तैयारियां जोरों पर चल रही है। जिसके परिपेक्ष में आज बूढ़नपुर तहसील में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इस कार्यक्रम के माध्यम से छात्रों को अपनी कला प्रस्तुत करने का एक मंच प्रदान किया जा रहा हैं।जिससे छात्रों में प्रतिस्पर्धा का विकास होगा। कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ रणधीर सिंह ने बताया कि तहसील स्तरीय महोत्सव में सामूहिक गीत पेंटिंग एवं सामूहिक नित्य कलाओं का प्रदर्शन छात्रों द्वारा किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ राजाराम सिंह ने किया उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि इन विधाओं के माध्यम से छात्रों में गाने और नाचने के साथ हमें अपनी संस्कृति की समृद्धि को कायम रखने के साथ समाज में बढ़ रहे कुरीतियों से बचा जा सकता है। कार्यक्रम के आयोजन डॉ नरेंद्र नाथ यादव ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले सभी विद्यालय एवं उनके प्रधानाचार्य को एवं अध्यापकों कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले छात्रों का आभार व्यक्त करता हूं ।वही छात्रों की प्रस्तुति बड़ी ही सराहनी रही छात्रों द्वारा अनेक मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।जिसमे कजरी, लोकगीत, राष्ट्रगीत सहित एकांकी प्रस्तुत कर लोगों का मन मोह लिया।छात्रों ने अपनी प्रस्तुति से खूब वाहवाही बटोरी।इस अवसर पर प्रधानाचार्य रेखा सिंह, आशा सिंह, उदय राज यादव, आशीष यादव, अनिल यादव, संजय सिंह, कृपा शंकर, महेन्द्र, अशोक, मनोज, मुक्ति नाथ, संजय सिंह, राजीव सिंह सहित अनेक लोगों ने हिस्सा लिया।
Leave a comment