Education world / शिक्षा जगत

भारत रत्न डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन को युवा भारत ने किया नमन,रा.अ.या.गन्ना कृषक महाविद्यालय में टीचर्स डे पर धूम

शाहगंज जौनपुर| राम अवध यादव पीजी कॉलेज ताखा शाहगंज में मंगलवार को देश के पहले उपराष्ट्रपति, दूसरे राष्ट्रपति भारत रत्न डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिन को बतौर टीचर्स डे धूम धाम से कालेज सभागार में मनाया गया।
   इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कालेज के प्राचार्य डॉ सुधाकर सिंह ने मां सरस्वती, भारत रत्न डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित करके सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
 यह कार्यक्रम महाविद्यालय के सांस्कृतिक सभागार में आयोजित किया गया, कार्यक्रम में बीएड विभाग सहित महाविद्यालय के सभी संकायों के छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़कर कर कार्यक्रम में प्रतिभाग लिया। कार्यक्रम का संचालन डॉ विपिन वर्मा ने किया।इस मौके पर महाविद्यालय के सभी असिस्टेंट प्रोफेसर, सीनियर प्रोफ़ेसर, प्रोफ़ेसर,सहित महाविद्यालय परिवार के सदस्यों के अलावा बडी संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
 डॉ सुधाकर सिंह ने डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन पर प्रकाश डालते हुए, शिक्षा के क्षेत्र में उनके योगदान और राष्ट्र समर्पण का विस्तृत चर्चा किया ।
  श्री सिंह ने राष्ट्र विकास, सामाजिक विकास में छात्रों शिक्षकों के योगदान पर भी चर्चा किया, साथ में सफ़लता के लिए संघर्ष को मूल मंत्र बताया।
 बीएड विभाग के तरफ से भी टीचर्स डे के साथ बीएड के कार्यकारी विभागाध्यक्ष डॉ राजेश यादव के जन्म दिवस पर भी केट कटकर सभी बीएड विभाग ने विभागाध्यक्ष को बधाई दिया।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh