भारत रत्न डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन 136 वीं जयंती पर किए गए याद
दीदारगंज आजमगढ़ । भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ.सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया गया । इस अवसर पर ग्रामीण क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों में विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया । छात्राओं ने आरती उतारकर केक खिलाकर अपने शिक्षक गुरुओं से आशीर्वाद लिया।
शिक्षक दिवस के अवसर पर सुबह से ही छात्र छात्राओं द्वारा अपने शिक्षकों को गिफ्ट देने का सिलसिला चलता रहा। अनवार पब्लिक स्कूल गोधना, मां दुर्गा जी कान्वेंट स्कूल दीदारगंज , कंपोजिट स्कूल अंबारी, जनता इंटर कालेज अंबारी सहित अन्य स्कूलों पर कार्यक्रम हुआ। ओम प्रकाश मिश्रा स्मारक पीजी कालेज फुलेश में शिक्षक दिवस पर विविध कार्यक्रम का आयोजन किया गया। छात्राओं ने शिक्षकों की आरती उतारी । इसके बाद शिक्षकों से केक कटवाकर एवं खिलाकर शिक्षकों से आशीर्वाद लिया। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। प्राचार्य डा धीरेंद्र मिश्रा ने कहा कि 5 सितंबर को भारत में शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है। भारत के पूर्व राष्ट्रपति के साथ भारत रत्न सम्मान से सम्मानित डॉ.राधाकृष्णन के प्रति सम्मान व्यक्त किया जाता है। डा अनूप मिश्रा अनुराधा सिंह ,अन्नू ,प्रियंका मिश्रा , ए के राय ,अंशिका मिश्रा आदि रहे। संचालन संतोष कुमार गुप्ता ने किया।
Leave a comment