Education world / शिक्षा जगत

फुलेश में 740 छात्र छात्राओं में स्मार्टफोन का किया गया वितरण

दीदारगंज-आजमगढ़ : पृथ्वीराज सिंह की रिपोर्ट|दीदारगंज क्षेत्र के ओमप्रकाश मिश्र ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशन मोलनापुर अहमद बक्स फुलेश के सभागार में एक कार्यक्रम के तहत 740 स्मार्टफोन का वितरण किया गया। जिसके मुख्य अतिथि डॉ कृष्ण मुरारी विश्वकर्मा भाजपा नेता, विशिष्ट अतिथि मनोज मिश्र जिला विद्यालय निरीक्षक थे।कार्य क्रम के पूर्व मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथि के द्वारा मां सरस्वती को पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्वलित किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता छोटेलाल चतुर्वेदी ने किया। स्नातक अंतिम वर्ष के कला विज्ञान एवं वाणिज्य वर्ग के छात्र-छात्राओं को स्मार्ट फोन का वितरण मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि एवं संस्थान के चेयरमैन कृष्णकांत मिश्र के हांथो द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कृष्ण मुरारी विश्वकर्मा ने कहा कि छात्र-छात्राएं देश के भविष्य के निर्माता हैं। प्रदेश सरकार ने छात्रों के अध्ययन को सुगम बनाने यह कदम उठाया है, छात्र छात्राओं को आधुनिक शिक्षा से जोड़ने के लिए सरकार द्वारा निशुल्क स्मार्टफोन प्रदान किए गए हैं। इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि आज के तकनीकी युग में बच्चे स्मार्टफोन के जरिए दिन प्रतिदिन हो रही नई नई खोजों की जानकारी हासिल कर देश की तरक्की के लिए काम करेंगे तथा राष्ट्र को समृद्ध बनाकर राष्ट्र की एक अलग पहचान बनायेंगे। इस अवसर पर इंस्टीट्यूशन के चेयरमैन कृष्णकांत मिश्र ने आए हुए अतिथियों का आभार जताया। इस अवसर पर प्रबंध समिति के सदस्य रामचंद्र मिश्र, प्राचार्य धीरेन्द्र कुमार मिश्र, आर एस एन त्रिपाठी, आलोक शुक्ल प्रधानाचार्य इंटर कॉलेज, विनीत दुवा प्रधानाचार्य ओम इंटर नेशनल स्कूल आदि लोग मौजूद थे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh