Education world / शिक्षा जगत
विभिन्न अभिकरणों के विभागाध्यक्षों के साथ बैठक 23 अगस्त को।
Aug 21, 2023
1 year ago
10.2K
लखनऊ : अपर मुख्य सचिव आवास एवं शहरी नियोजन विभाग नितिन रमेश गोकर्ण की अध्यक्षता में 23 अगस्त को पूर्वान्ह 11 बजे आवास एवं शहरी नियोजन विभाग के नियन्त्रणाधीन विभिन्न अभिकरणों के विभागाध्यक्षों के साथ उ0प्र0 आवास एवं विकास परिषद के मुख्यालय स्थित सभागार में समीक्षा बैठक आहूत की गई है।
जी0आई0एस0 बेस्ड महायोजना-2031 (प्रारूप) का प्रस्तुतिकरण 22 अगस्त को
भारत सरकार की अमृत योजना के अन्तर्गत विनियमित क्षेत्रों की जी0आई0एस0 बेस्ड महायोजना-2031 (प्रारूप) का प्रस्तुतिकरण अपर मुख्य सचिव आवास एवं शहरी नियोजन विभाग नितिन रमेश गोकर्ण की अध्यक्षता में 22 अगस्त को पूर्वान्ह 11 बजे से उ0प्र0 आवास एवं विकास परिषद के सभाकक्ष में संपन्न होगा।
Leave a comment