चित्रकारी प्रतियोगिता में सिटी इंटरनेशनल के बच्चों ने मचाया धमाल,जीवंत चित्रकला देख एसडीएम शाहगंज ने बच्चों की प्रतिभा को सराहा</p>
खुटहन(जौनपुर) 13 अगस्त,स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में रविवार को उपजिलाधिकारी कार्यालय शाहगंज में आयोजित आर्ट और पेंटिंग प्रतियोगिता में सिटी मांटेसरी स्कूल के बच्चों ने धमाल मचाया। दीवारों पर उकेरी गई जीवंत व मनमोहक चित्रकारी देख आयोजक एसडीएम शैलेन्द्र सिंह उनकी प्रतिभा को सराहा तथा उन्हें खूब शाबाशी दी।
उल्लेखनीय है कि तहसील अंतर्गत विभिन्न स्कूलों से दर्जनों बच्चों के साथ सिटी इंटरनेशनल स्कूल पिलकिछा के कक्षा 8 एवं 9 के बच्चों ने भी प्रतिभाग किया था।सिटी इंटरनेशनल स्कूल के प्राची यादव, दिव्या यादव, हिमांशी, आस्था, आर्यन गुप्ता, आर्यन यादव, प्रभाकर, आर्या जायसवाल, श्रेया प्रजापति आदि बच्चों ने
उपजिलाधिकारी कार्यालय परिसर की दीवारों पर स्वतंत्रता दिवस, मतदाता जागरूकता अभियान तथा स्कूल चलें हम थीम पर मनमोहक चित्र उकेर कर बेहतरीन जीवंत चित्रकला का नमूना पेश किया। एसडीएम शैलेन्द्र सिंह ने बच्चों में चित्रकारी की अनोखी प्रतिभा देख उन्हें खूब सराहा। बच्चों से वार्तालाप के दौरान उन्हें स्मार्ट पढाई से सम्बंधित टिप्स भी दिया। मुख मिष्ठान कराकर बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना के साथ उनका उत्साहवर्धन किया।
Leave a comment