उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन कादीपुर की छात्राओं ने बनाया सी 20 ह्यूमन लोगो
सुल्तानपुर : कादीपुर तहसील में उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन द्वारा G20 के अंतर्गत C 20 (सिविल सोसाइटी) कार्यक्रम एक्टिव इलेक्ट्रोनिक सिस्टम के उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन निःशुल्क सिलाई प्रशिक्षण केन्द्र कादीपुर के संयुक्त तत्वावधान में "विविधता,समावेशन और पारस्परिक सम्मान" विषयक C 20 विमर्श का आयोजन किया गया जहां एक्टिव इलेक्ट्रोनिक सिस्टम के उत्तर प्रदेश कौशल विकास निःशुल्क सिलाई प्रशिक्षण केन्द्र कादीपुर के बच्चों ने C 20 की मानव श्रृंखला बनाई उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन कादीपुर के संचालक व कृषि विशेषज्ञ ज्ञानचन्द्र तिवारी ने सी 20 की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सी 20 विमर्श का उद्देश्य नागरिक समाज और संगठनों के बीच नीतिगत चर्चाओं को सुविधाजनक बनाना और जी20 सरकारों के बीच नीतिगत चर्चाओं को बढ़ावा देना है। सी 20 (सिविल सोसाइटी) यह एक स्वायत्त मंच के रूप में कार्य करता है C 20 में उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन अपनी प्रमुख भूमिका निभा रहा है उन्होंने आगे कहा कि सिविल सोसाइटी 20 या सी 20,जी20 फोरम के आठ आधिकारिक भागीदारी समूहों में से एक है। उन्होंने सभी से पर्यावरण संरक्षण और पौध रोपण को बढ़ावा देने के लिए अपील की। उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन कादीपुर की हेड शिक्षिका कविता वर्मा ने कहा कि C 20 का लक्ष्य दुनियां भर के नागरिक समाज संगठनों के दृष्टिकोण को G20 राष्ट्राध्यक्षों के सामने लाना है। इस मौके पर उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन कादीपुर के शिक्षक राजकुमार गुप्ता,दिव्यांश त्रिपाठी,शैलेश विक्रम उपाध्याय,शिक्षिका ममता गौतम,नसरीन बानो,सोनम बानो,अंशू वर्मा,बबिता अग्रहरी समेत संस्थान के सैकड़ों से अधिक बच्चे मौजूद रहे।
Leave a comment