Education world / शिक्षा जगत

उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा(UPTET 2023)के विज्ञापन और ऑनलाइन आवेदन का बेसब्री से इंतजार खत्म,कभी भी मांगी जा सकती है आवेदन

उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा(UPTET 2023)के विज्ञापन और ऑनलाइन आवेदन का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे तो उन सभी अभ्यर्थियों का अब इंतजार पूरी तरीके से समाप्त हो चुका है बहुत ही बड़ी खुशखबरी निकल कर आ चुकी है नए आयोग के गठन को लेकर ,विज्ञापन और ऑनलाइन आवेदन शुरू होने को लेकर के तो यह पूरी जानकारी को डिटेल में कवर कर लेते हैं |

UPTET 2023 NOTIFICATION में देरी का सबसे बड़ा कारण नए आयोग का गठन ना होना था लेकिन नए आयोग के गठन को लेकर के एक बड़ा महासंग्राम देखने को मिला है जिसके बाद से सरकार भी पूरी तरीके से थर्रा उठी है और अब नए आयोग का गठन uptet विज्ञापन और ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया इन सभी को लेकर के बड़ी जानकारी सामने निकल कर आ चुकी है |


आपको बता दें कि पिछले दिनों #UP_WANT_शिक्षा_आयोग के नाम से टि्वटर पर ऑनलाइन आंदोलन छेड़ा गया था जो कि पूरे भारत में नंबर वन पर ट्रेंड कर रहा था। अब इस आंदोलन के बाद जल्द से जल्द नए आयोग का गठन भी देखने को मिलेगा ऐसी जानकारियां सामने निकल कर आ चुकी है |

UPTET 2023 NOTIFICATION और ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया को लेकर के उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है, नए आयोग के गठन होते ही कभी भी अधिसूचना जारी हो सकती है और नए आयोग का गठन इसी माह होने की प्रबल संभावना है इसको लेकर के पहले भी दावे बाजी की गई थी कि 24 जुलाई से पहले पहले गठन हो जाएगा। तो आगामी 1 सप्ताह के अंदर अंदर नए आयोग का गठन हो सकता है और उसके बाद अगस्त के माह में कभी भी यूपीटीईटी 2023 को लेकर के अधिसूचना जारी हो सकती है और ऑनलाइन आवेदन भी शुरू कर दिए जाएंगे |नया शिक्षा सेवा चयन आयोग को लेकर के एक भयंकर ट्विटर आंदोलन के बाद एक बैठक की संभावना सरकार के तरफ से,जिसमें संभावना है कि नए आयोग के संशोधित प्रस्ताव को मंजूरी मिल सकती है और नए आयोग का गठन भी हो सकता है |UPTET 2023 NOTIFICATION ही देखने को मिलेगा क्योंकि इसको लेकर के योगी सरकार ने पहले भी घोषणा की थी कि हम इस बात का ध्यान रखेंगे कि UPTET परीक्षा समय बद्ध तरीके से करवाई जाए तो इसीलिए UPTET 2023 के विज्ञापन का जितने भी छात्र इंतजार कर रहे हैं वह अब अपनी अपनी तैयारी में लग जाए क्योंकि जल्द ही चीजें संभव है |


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh