Education world / शिक्षा जगत

नौशाद आलम का अधिशासी अधिकारी पद पर हुआ चयन ,बधाई देने वालों का लगा तांता

अतरौलिया/आज़मगढ़ ।नौशाद आलम पुत्र मोहम्मद इसराईल का अधिशासी अधिकारी पद पर हुआ चयन ,बधाई देने वालों का लगा तांता। बता दें कि नगर पंचायत अतरौलिया के मोहल्ला जोलहाटोला निवासी नौशाद आलम पुत्र मोहम्मद इसराइल ने लोअर पी.सी.एस. की परीक्षा उत्तीर्ण कर अधिशासी अधिकारी के पद पर मऊ जनपद के नगर पंचायत दोहरीघाट में नियुक्ति के उपरांत जब अपने निजी आवास अतरौलिया नगर पंचायत के जोलहा टोला पहुंचे तो उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा रहा ।इस दौरान लोगों ने माला पहनाकर स्वागत किया और उन्हें मिठाई भी खिलाया। नौशाद आलम की प्रारंभिक शिक्षा दयानंद बाल विद्या मंदिर अतरौलिया तथा हाईस्कूल की शिक्षा पटेल मेमोरियल इंटर कॉलेज अतरौलिया से हुई है। इंटरमीडिएट की शिक्षा महाराजगंज तथा ग्रेजुएशन शिब्ली नेशनल पीजी कॉलेज आजमगढ़ से हुई है। ग्रेजुएशन करने के बाद नौशाद आलम दिल्ली सिविल सर्विस की तैयारी करने चले गए। जहां उन्होंने 2019 में लोअर पीसीएस की परीक्षा उत्तीर्ण कर यह मुकाम हासिल किया। इस दौरान 2023 ट्रेनिंग के बाद दोहरीघाट में अधिशासी अधिकारी के पद पर उनका चयन हो गया। नौशाद आलम ने बताया कि मेरा आगे का सपना आई.ए.एस. बनने का है। जिसके लिए मैं प्रयास करूंगा। इसका पूरा श्रेय उन्होंने अपने  माता पिता को दिया। नौशाद आलम अपने तीन भाइयों में सबसे छोटे है वही पिता मोहम्मद इसराइल छोटी सी दुकान चलाकर घर परिवार का खर्च चलाते हैं।इनकी माता शाहीन बानो गृहणी है,दो भाई नूर आलम और शाह आलम बिजनेस करते हैं। इनके घर पहुंच कर बधाई देने वालों में सभासद सद्दाम हुसैन, मन्नान, मो0 रज्जाक अंसारी, अन्सारुल हक अन्सारी, बदरुद्दीन, मुमताज अहमद ,इरफान, आफताब आलम शाह, इश्तियाक अहमद, दिनेश मद्धेशिया ,सुनील जय हिंद ,चेयरमैन सुभाष चंद जायसवाल ,पुन्नू मद्धेशिया, सभासद तजम्मुल, जहीर टेलर, हाजी मोहम्मद अनवर, मोहम्मद रजा अंसारी समेत काफी लोगों ने उन्हें इस बड़ी उपलब्धि पर घर पहुंच कर बधाई दी।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh