सिद्धार्थ शुक्ला का आईएएस में हुआ चयन,मिली 18वी रैंक, क्षेत्रवासियों में खुशी
अतरौलिया आज़मगढ़। विकास खण्ड अतरौलिया क्षेत्र के ग्राम महादेवपुर निवासी सिद्धार्थ शुक्ला का आईएएस में हुआ चयन। मिली 18वी रैंक। क्षेत्रवासियों में खुशी। स्थानीय क्षेत्र के महादेवपुर गांव निवासी सिद्धार्थ शुक्ला का आईएएस में चयन हुआ है। इनको यूपीएससी 2022 के परिणाम में 18 वीं रैंक प्राप्त हुई है ।सिद्धार्थ शुक्ला दो भाइयों में बड़े हैं। इनके छोटे भाई यथार्थ शुक्ला भी तैयारी कर रहे हैं। उनके पिता का नाम श्रीकांत शुक्ला जो चार भाइयों में सबसे छोटे हैं। खेती बारी ही आय का मुख्य साधन है। माता कुसुम गृहणी है। सिद्धार्थ शुक्ला हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा सेंट जेवियर्स कॉलेज दिल्ली से एवं स्नातक की परीक्षा दिल्ली विश्वविद्यालय से पास किया। 2020 लोक सेवा आयोग की परीक्षा में मेंस में फेल हो गए। 2021 में इनका चयन सीआईएसफ में कमांडेंट के पद पर हुआ। जो अभी हैदराबाद में ट्रेनिंग कर रहे हैं। इसी दौरान 2022 में संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में इन्हें आईएएस का रैंक प्राप्त हुआ। घर पर बधाई देने वालों का ताता लगा रहा। घर परिवार के लोग एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी जाहिर किये। वहीं ब्लाक चन्द्रशेखर यादव, चन्द्रजीत यादव, प्रमुख प्रतिनिधि सन्तोष यादव, हर्षित सिंह , चन्द्रजीत तिवारी सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित होकर मुबारकबाद दी।
Leave a comment