आरएस कॉन्वेंट स्कूल नेसीबीएसई बोर्ड के टॉपर छात्रों को सम्मानित
अतरौलिया, आजमगढ़। नगर क्षेत्र के आरएस कान्वेंट स्कूल में आज एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें सीबीएसई बोर्ड के टॉपर छात्रों को सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नवनिर्वाचित नगर अध्यक्ष सुभाष चंद जायसवाल रहे तथा विशिष्ट अतिथि पूर्व प्रधान कमला यादव, प्रधान सुनील प्रजापति रहे ।कार्यक्रम में सर्वप्रथम टॉपर मेधावी छात्रों को माल्यार्पण कर उन्हें मिठाई खिलाकर स्वागत किया गया, तत्पश्चात विद्यालय के टॉपर छात्र सचिन प्रजापति 90.2 प्रतिषत राजवीर 88 प्रतिषत सत्यम गौड़ 84.6 प्रतिषत तथा टॉपर छात्रा हर्षिता 84.6 प्रतिषत कृती मिश्रा 84 प्रतिषत एनजेल सिंह 80 प्रतिषत को सम्मानित किया गया। इसी क्रम में कक्षा 1 से कक्षा 6 तक के 10 टॉपर छात्रों को भी सम्मानित किया गया, जिसमें आयुष निषाद 99.56 प्रतिषत अंक लाकर प्रथम स्थान पर रहे। इस मौके पर विद्यालय के प्रबंधक राणा लाखन सिंह व सभी अध्यापक, अध्यापिकाएं समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
Leave a comment